महासमुन्द

सीमेंट के पोल को तोड़ पहुंचाया नुकसान, केस दर्ज
10-Jan-2022 6:18 PM
सीमेंट के पोल को तोड़ पहुंचाया नुकसान, केस दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 10 जनवरी। कोडार परिक्षेत्र में लगाए जाने के लिए रखे 224 नग सीमेंट के खंभे को एक व्यक्ति ने तोडक़र विभाग को 50 हजार रुपए का नुकसान पहुंचाया है। विभाग के अधिकारी को जब उक्त घटना की सूचना मिली तो उन्होंने पूछताछ के बाद एक व्यक्ति के नाम पर संदेह व्यक्त करते हुए थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराया है।

मुख्य कार्यपालन परियोजना अधिकारी आरंग परिक्षेत्र के आशिष कुमार ने थाना तुमगांव में रिपोर्ट दर्ज कराया कि कक्ष क्रमांक 822 में चैनलिंक फेंसिंग के लिए 224 नग सीमेंट का फेसिंग पोल लगाने के लिए शासकीय खरीदी कर उसे ग्राम पिरदा मोड़ के सामने एनएच 53 सडक़ किनारे रखा था। बीते 6 जनवरी के रात को अज्ञात व्यक्ति ने उक्त पोल को तोड़ दिया। इससे विभाग को 49193 रुपए का नुकसान हुआ है। अधिकारी ने बताया कि उन्हें ग्राम पिरदा निवासी भूषण साहू पर शक है। संदेही द्वारा कक्ष क्रमांक.822 वन विकास निगम की जमीन है उक्त जमीन को अतिक्रमण किया गया था। भूषण साहू से कब्जा हटाया गया। उसी कक्ष.822 में फेंसिंग कराना था। रात में संदेही ने घटना को अंजाम देते हुए फैंसिंग पोल को तोड़ दिया। त्रिमूर्ति ढाबा के संचालक का कहना है कि रात्रि में दो बार भूषण साहू को यहां पर देखा गया था।


अन्य पोस्ट