महासमुन्द

महासमुंद कलेक्टर पत्नी और दोनों बच्चों समेत संक्रमित
10-Jan-2022 4:49 PM
महासमुंद कलेक्टर पत्नी और दोनों बच्चों समेत संक्रमित

महासमुंद, 10 जनवरी। महासमुंद कलेक्टर डोमन सिंह, उनकी पत्नी और उनके दो बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। फिलहाल वे डॉक्टर्स की सलाह पर होम आइसालेशन पर हैं। साथ ही उनके संपर्क में आए लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं। कोरोना के लक्षण दिखने के बाद कलेक्टर ने अपना टेस्ट करवाया था।

जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शनिवार देर शाम उनका और परिवार के अन्य सदस्यों का ट्रू नॉट आरटीपीसीआर,  सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा था। रविवार को उनके सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वे अब डॉक्टर्स की सलाह पर होम आइसोलेशन में हैं। डॉक्टर्स ने कहा कि कलेक्टर को हल्के लक्षण हैं और वे चिकित्सकों की निगरानी में हैं। कलेक्टर सिंह ने भी हाल ही में उनके संपर्क में आए अधिकारियों और अन्य लोगों से किसी प्रकार के लक्षण नजऱ आने पर कोरोना जांच कराने की अपील की है। डा. छत्रपाल चंद्राकर ने बताया कि कलेक्टर, उनकी पत्नी और दोनों बच्चे सभी स्वस्थ हैं और चिकित्सकों की निगरानी में हैं। उनके अन्य स्टॉफ और संपर्क में आने वाले अन्य लोगों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है।  
 


अन्य पोस्ट