महासमुन्द

बगैर मास्क वाहन चलाने वाले 98 लोगों से 5 हजार जुर्माना
09-Jan-2022 4:32 PM
बगैर मास्क वाहन चलाने वाले 98 लोगों से 5 हजार जुर्माना

शनिवार फिर मिले 4 संक्रमित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 9 जनवरी।
कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए प्रशासन ने भी कड़ाई शुरू कर दी है। पिछले दिनों से शहर के मुख्य मार्ग में नगर पालिका के सामने बगैर मास्क पहने घूमने वालों के खिलाफ  कार्रवाई की जा रही है। पिछले तीन दिनों में बगैर मास्क वाहन चलाने वाले 98 लोगों से जुर्माना वसूला गया है। इन सभी से कुल 5 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया है। वहीं सडक़ पर नगर पालिका की टीम मुस्तैदी से लोगों के मास्क की जांच कर रही है। लेकिन सब्जी बाजार में न तो लोग मास्क लगाकर आ रहे हैं और न ही यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा।

शनिवार को महासमुंद जिले में कोरोना के 4 नए संक्रमितों की पहचान हुई है। इसमें दो केस बसना से हैं। जबकि महासमुंद और बागबाहरा से 1-1 केस शामिल हैं। शनिवार से जिलें में कोरोना संक्रमण की जांच और बढ़ाई गई है। शनिवार को इस सीजन का अधिकतम 1145 टेस्ट किए गए। इस दौरान जो पॉजिटिव पाए गए हैं, वे भी एंटीजन किट से किए गए जांच के दौरान मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार जिले में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 31444 पहुंच चुकी है। शनिवार को दो मरीजों के स्वस्थ होने के साथ ही ठीक होने वालों की संख्या 31033 हुई है। जिले में अब तक कोरोना से कुल 367 ने दम तोड़ा है। वर्तमान में महासमुंद जिले में एक्टिव केस की संख्या 44 है।


अन्य पोस्ट