महासमुन्द

महासमुंद, 8 जनवरी। शहर के हाउसिंग बोर्ड, रमन टोला सहित आसपास इलाके में लगातार चोरी हो रही है, जबकि यह कॉलोनी क्षेत्र कलेक्टर, एसपी, एएसपी व प्रशासनिक अधिकारियों के बंगले के पीछे स्थित हैं। अज्ञात चोरों ने 5-6 जनवरी की रात यहां फिर से चोरी की है। इस बार चोरों ने घर नहीं बल्कि मंदिर को निशाना बनाया है। मंदिर में रखे दान पेटी का ताला तोडक़र उसमें रखे चिल्हर रुपए चुरा ले गए हैं। इससे पहले भी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में हुए चोरी के तीन से चार वारदात में एक भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ पाया है। हाउसिंग बोर्ड व आसपास के क्षेत्र में चोरी की घटना को देखते हुए अजाक थाना से दो जवानों की रात में गश्त लगाई जा रही है।
मंदिर के देखभाल व पूजा-पाठ रितेश मिश्रा करते हैं। गुरूवार सुबह उन्हें मंदिर में चोरी होने की जानकारी मिली। अज्ञात चोर दान पेटी का ताला तोड़ कर उसके अंदर रखे 5 हजार रुपए चुरा ले गए।