महासमुन्द

कंबल कारोबारी बनकर ओडिशा से गांजा तस्करी, यूपी के 3 पकड़ाए
08-Jan-2022 4:33 PM
कंबल कारोबारी बनकर ओडिशा से गांजा तस्करी, यूपी के 3 पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,8 जनवरी।
कंबल व्यवसायी बनकर ओडिशा से महासमुंद के रास्ते गांजे का परिवहन करते यूपी के तीन युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। सिंघोड़ा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान गुरुवार चेक पोस्ट रहटीखोल के पास गाड़ी की तलाशी ली तो मामले का खुलासा हुआ।  

आरोपियों ने वाहन में कंबलों के बंडल के नीचे दो बोरियों में 70 किलो गांजा रखा हुआ था। जब्त गांजा की कीमत 14 लाख व तस्करी में प्रयुक्त वाहन की कीमत 3 लाख रुपए आंकी गई है। पकड़े गए सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। ओडिशा से गांजा लेकर उसे खपाने के लिए उत्तर प्रदेश जा रहे थे। पुलिस ने तीनों आरोपी के खिलाफ  एनडीपीएस की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर तीनों को न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया है।

सिंघोड़ा थाना प्रभारी चंद्रकांत चंद्राकर ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेश के तहत चेकपोस्ट रेहटीखोल के पास टीम अवैध पदार्थों की तस्करी व मास्क नहीं लगाने वालों पर कार्रवाई कर रही है। गुरूवार को भी टीम चेक पोस्ट के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। उसी समय ओडिशा की ओर से बिना नंबर का वाहन चेक पोस्ट के पास पहुंची। गाड़ी की चेकिंग करने पर पिछले सीट में कंबलों के बंडल रखे हुए थे। टीम ने कंबलों के बंडल को हटाकर देखा तो दो बोरियां दिखीं। दोनों बोरियों को बाहर निकाल कर देखा गया तो एक बोरी में 35 व दूसरी में 34 किलो गंाजा मिला। ग्राम मोहम्मदपुर अनेठा थाना मोहब्बतपुर पाइन्सा जिला कौशाम्बी उत्तर प्रदेश निवासी इरशाद 32 साल व नासीम अहमद 38 साल, इचवली थाना पोखराज जिला कौशाम्बी उत्तर प्रदेश निवासी चंद्रिका प्रसाद मिश्रा 55 साल को तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
 


अन्य पोस्ट