महासमुन्द

जेल के बंदियों से मुलाकात पर लगी पाबंदी
07-Jan-2022 4:24 PM
जेल के बंदियों से मुलाकात पर लगी पाबंदी

महासमुंद, 7 जनवरी। महासमुंद जिला जेल के बंदियों से मुलाकात पर फिर पाबंदी लग गई है। जेल विभाग के डीजी ने समस्त जेल अधीक्षकों को इसके लिए निर्देश जारी कर दिया है। उन्होंने ने जारी निर्देश में बताया है कि वर्तमान में कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण के चलते मुलाकात के दौरान जेल के अंदर संक्रमण फैलने की संभावना है। संक्रमण बढ़ सकता है, इसलिए मुलाकात पूर्ण रूप से बंद रखें। इस संबंध में जेलर मुकेश कुशवाहा कहते हैं कि आदेश प्राप्त हो गया है। मुलाकात पर पाबंदी लगा दी गई है।
फिलहाल जिला जेल में 409 विचाराधीन बंदी है।


अन्य पोस्ट