महासमुन्द

सडक़ हादसा बताकर एक ही मालिक कई हादसे में एक ही गाड़ी नंबर का क्लेम ले रहा, एसपी को नोटिस जारी
07-Jan-2022 12:05 PM
सडक़ हादसा बताकर एक ही मालिक कई हादसे में एक ही गाड़ी नंबर का क्लेम ले रहा, एसपी को नोटिस जारी

महासमुंद जिले के तमाम थानों में फर्जी मोटर दुर्घटना दावे का खुलासा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 7 जनवरी।
महासमुंद जिले के तमाम थानों में फर्जी मोटर दुर्घटना दावा का खेल जारी है। अज्ञात वाहनों से हुए दुर्घटनाओं में फर्जी दावा प्रस्तुत कर वाहन मालिक बीमा कंपनियों को चूना लगा रहे हैं। जानकारी तो यह भी सामने आई है कि एक ही मालिक कई बार हादसे में एक ही गाड़ी नंबर का क्लेम ले रहा है। कई मामले में गाड़ी मालिक आरोपी भी है। इसका खुलासा तब हुआ जब बीमा कंपनी की ओर से हाईकोर्ट में मामला प्रस्तुत किया गया। मामले का खुलासा होते ही पुलिस विभाग में हडक़ंप मचा हुआ है। इस मामले में बिलासपुर हाईकोर्ट ने पुलिस महानिदेशक व महासमुंद एसपी को तलब कर जवाब मांगा है।

अकेले महासमुंद जिले से इस तरह के सात केस का खुलासा हुआ है। महासमुंद के अलग-अलग थानों में बीमा कंपनियों को फर्जी मोटर दुर्घटना दावा कर लाखों का चूना लगाया जा रहा है। इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुरकर ने मीडिया से कहा है कि  हाईकोर्ट से नोटिस आया है। इस पूरे मामले में जांच की जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि जिन थाना क्षेत्रों में सडक़ हादसे होते हैं, वहां अज्ञात के खिलाफ  मामला दर्ज होता है। कुछ माह बाद बीमा क्लेम हासिल करने के लिए फर्जी तरीके से संदेहियों द्वारा अपने वाहन आरोपी के साथ सरेंडर करते हैं। यहीं से फर्जीवाड़ा शुरू होता है। इसमें विवेचक व वाहन मालिकों की सांठ-गांठ होती है। विवेचक गाडिय़ों के नंबर व चालक को न्यायालय में पेश करते हैं। इस साल बीमा कंपनी के अधिकारियों ने गौर किया तो पाया कि एक ही व्यक्ति जो किसी केस में गाड़ी मालिक बनकर दावा प्रस्तुत कर रहा है, वहीं व्यक्ति कई केस में आरोपी बनकर दूसरे को मालिक बता रहा है। जबकि गाड़ी का नंबर एक ही है।

जिले के अलग-अलग थानों में सामने आए मामलों में लगातार एक ही वाहन मालिक और उसके वाहन के उपयोग को देखते हुए बीमा कंपनी ने हाईकोर्ट में फर्जी दावा को लेकर अपील की, तब मामले का खुलासा हुआ।

फर्जीवाड़े का पहला केस-कोतवाली महासमुंद के अपराध क्रमांक 421, 2017, 7 दिसंबर को गाड़ी नंबर सीजी 06 जीसी 3276 से सडक़ हादसा होने पर धनेश्वरी बाई की मौत हुई है। पहले इस मामले में अज्ञात के खिलाफ  मामला दर्ज था। फि र इस मामले में प्रेमलाल कुर्रे को आरोपी बनाया गया। वाहन मालिक मुकेश अग्रवाल ने बीमा क्लेम किया था। केस नंबर 2 में पटेवा थाने में 22 दिसंबर 2017 को अज्ञात वाहन से हादसा होने का मामला दर्ज किया गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत बताई गई। पुलिस विवेचना में गाड़ी क्रमांक सीजी 06 जीसी 3276 से हादसा बताकर मुकेश अग्रवाल को आरोपी बताया और चंद्रहास देवांगन को मालिक बताया गया।

इस तरह एक ही गाड़ी नंबर से अलग-अलग दुर्घटनाएं दिखाकर पुलिस ने एक ही व्यक्ति को कहीं आरोपी तो कहीं गाड़ी मालिक बनाया है। केस नंबर 3 में इसी गाड़ी नंबर से 2018 में हादसा भी हुआ बताया गया है। थाना सांकरा में भी इसी गाड़ी नंबर सीजी 06 जीसी 3276 से हादसा बता कर आरोपी पूरन सिंह को आरोपी बनाया गया और मुकेश अग्रवाल को यहां गाड़०ी का मालिक बताया गया। 7 जून 2018 को सांकरा में अज्ञात वाहन की टक्कर से दो लोगों की मौत हुई थी। इस विवेचना में भी गाड़ी नंबर सीजी 06 जीसी 3276 के चालक पूरन सिंह को आरोपी बनाया गया था।


अन्य पोस्ट