महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 6 जनवरी। महासमुंद शहर के आउटरों में छेड़छाड़ व लूटपाट की वारदात एक बार फि र बढऩे लगी है। पुलिस की पेट्रोलिंग व गश्त पर नहीं जाने से मनचले युवकों व लुटेरों के हौसले बुलंद हैं। वे दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दे रहे हैं। बीते 4 जनवरी को एक घटना जिला मुख्यालय से लगे गांव सोरिद में घटी। इस दिन गांव की एक छात्रा साइकिल से महासमुंद कालेज के लिए निकली थी कि बांस प्लांट के पास बाइक सवार तीन युवक उनके पास आए और अश्लील हरकत करने लगे। युवकों ने छात्रा को अश्लील गालियां भी दी और इसके भैग छीन कर भाग निकले। बैग में छात्रा की कापी पुस्तकें, मोबाइल, 200 रुपए आदि थे।
इससे नाराज सोरिद के ग्रामीण एकजुट होकर कल बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा साहू टेंभुरकर से भेंट कर उक्त घटना की जानकारी दी है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। एएसपी टेम्भुरकर ने ग्रामीणों की शिकायत को संज्ञान में लेेते हुए साइबर सेल प्रभारी व कोतवाली प्रभारी को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है। सोरिद के ग्रामीणों ने एएसपी को बताया कि 4 जनवरी को एक छात्रा गांव से महाविद्यालय महासमुंद जा रही थी। बांस प्लांट के पास बाइक में दो-तीन युवक सवार होकर उनके पास आए और अश्लील गालियां देते हुए छेड़छाड़ एवं लूटमार की घटना को अंजाम दी। युवकों ने छात्रा के पास से उनका मोबाइल, कापी पुस्तकए लूट ली। ग्रामीणों के मुताबिक यह घटना 8-9 बार घट चुकी है।
सोरिद-महासमुंद मार्ग की दूरी लगभग 10 किलोमीटर है। हाल ही में इस गांव में हाई स्कूल खुला है। इससे पहले यहां की लड़कियां हाई स्कूल पढऩे महासमुंद आती थीं। अब कालेज पढऩे के लिए लड़कियां महासमुंद आती हैं। रास्ते में घना जंगल है और लोगों की आवाजाही बेहद कम है। सूनसान इलाका जानकर मनचले स्कूल कालेज आते जाते समय में लड़कियों को छेड़ते हैं और कई वारदातों को अंजाम देते हैं।