महासमुन्द

2 मार्च से 12वीं, 3 से 10वीं की परीक्षा, कोर्स अधूरा, परीक्षा को लेकर विभाग की ओर से तैयारियां शुरू
06-Jan-2022 8:03 PM
2 मार्च से 12वीं, 3 से 10वीं की परीक्षा, कोर्स अधूरा, परीक्षा को लेकर विभाग की ओर से तैयारियां शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 6 जनवरी। जारी टाइम टेबर के मुताबिक बोर्ड की परीक्षाएं 2 मार्च से शुरू होंगी। शुरुआत 12वीं की परीक्षा से होगी। फिर 3 मार्च से 10वीं परीक्षाएं शुरू होंगी।

 बाहरवीं की परीक्षाएं 30 मार्च तक चलेगी वहीं दसवीं की परीक्षा 23 को समाप्त होगी। इस साल कक्षा दसवीं-बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में इस बार 5 ब्लॉक के 26 हजार 433 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। इनमें दसवीं के 15081 और बारहवीं में 11352 विद्यार्थी शामिल हैं। परीक्षा को संपन्न करने के लिए जिले में 113 केंद्र बनाए गए हैं। बोर्ड परीक्षा के समय सारणी घोषित हो गई है। इसके हिसाब से इस बार परीक्षा ऑफलाइन ही माना जा रहा है, लेकिन कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए शिक्षा विभाग निर्णय लेगी कि परीक्षा ऑनलाइन होगी या ऑफ लाइन। परीक्षा को लेकर विभाग की ओर से भी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

परीक्षा के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय ने बताया कि मार्च में परीक्षाएं शुरू होंगी। कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए फिलहाल परीक्षा के संबंध में कुछ नहीं कहा जा सकता, लेकिन मार्च में परीक्षा होगी, ये तय है। उन्होंने कहा कि तैयारियां शुरू हो गई है, वहीं वर्तमान में अद्र्धवार्षिक परीक्षाएं हुई हैं। जिले में कोरोना का प्रतिशत 4 से कम है, इसलिए स्कूलों को बंद नहीं किया गया है।

मालूम हो कि शिक्षा सत्र के  पहले दो महीने ऑफलाइन क्लास लगी। फिर 2 अगस्त से स्कूल की शिक्षा पटरी पर लौटी। अगस्त का पहला महीना तो 50 प्रतिशत की संख्या में बच्चों को पढ़ाने में निकला। उसके बाद नवंबर से सभी विद्यार्थियों को शत-प्रतिशत उपस्थित के साथ बुलाया ही था कि अब एक बार फिर कोरोना का संक्रमण बढ़ गया। बीते जुलाई 2020 से जुलाई 2021 तक कोरोना के कारण स्कूल बंद रहे। इसकी वजह से बोर्ड कक्षाओं की पढ़ाई पूरी नहीं हो पाई है। कोर्स 30 प्रतिशत घटाने के बाद भी अधूरा है। इस अधूरे कोर्स को पूरा करने के लिए मात्र दो महीने का वक्त है। यदि संक्रमण के कारण स्कूल बंद होता है, तो इस बार भी अधूरे कोर्स से ही बच्चों को परीक्षा देना होगी।

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इस साल 10वीं व 12वीं बोर्ड की परीक्षा लेने के लिए ऑफलाइन की तैयारी की है लेकिन इस पर ओमिक्रॉन का खतरा मंडरा रहा है। पिछले साल भी ऐन परीक्षा के वक्त दूसरी लहर आ गई थी। इसके चलते पहले तो परीक्षा टली, इसके बाद फिर घर से प्रश्न-पत्र और उत्तर पुस्तिका देकर परीक्षा ली गई थी। इस वक्त बोर्ड परीक्षाओं को मात्र दो महीने बाकी हैं और संक्रमण ने अभी से रफ्तार पकड़ ली है। कई जिलों के स्कूलों को बंद कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि समय सारणी जारी होते ही स्थानीय स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी जाएगी।


अन्य पोस्ट