महासमुन्द

सप्ताहभर नहीं मिला था एक भी केस, कल फिर मिले 7 संक्रमित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 5 जनवरी। महासमुंद जिले में मंगलवार को 778 लोगों की जांच में एक साथ 7 नए मरीजों की पहचान हुई है। इसमें से तीन बागबाहरा ब्लॉक के और चार संक्रमित सरायपाली ब्लॉक के हैं। कोरोना संक्रमण में बढ़ोतरी को देखते हुए जिला मुख्यालय के पालिका कार्यालय के सामने कल मंगलवार को कोटवारों ने मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया। इसके तहत मास्क नहीं लगाने वालों पर चालानी कार्यवाही की। नए वैरिएंट के प्रति सतर्क रहने कहा गया। जिले के अंतर राज्यीय सीमाओं पर कोरोना जांच शिविर लगा दिया गया है। बताना जरूरी है कि वर्तमान में जिले के विभिन्न गांवों में मड़ई-मेले का आयोजन भी हो रहा है। जिसमें हजारों की संख्या में ग्रामीण जुट रहे हैं। ऐसे समय में सोशल डिस्टेंसिंग तो दूर किसी के चेहरे पर मास्क भी नजर नहीं आता। कल ही मंगलवार को बसना के कोऑपरेटिव बैंक में भीड़ दिखी जहां बिना मास्क के सैंकड़ों पहुंचे थे।
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमितों की संख्या महासमुंद में भी तेजी के साथ बढ़ रही है। इससे लोगों को बचाने शासन और प्रशासन हर स्तर पर विभिन्न तैयारियां करते हुए दिशा-निर्देश दे रही हैं। जिला कलेक्टर डोमन सिंह ने भी बीते शनिवार को जिले के कोरोना तैयारियों की समीक्षा कर कोरोना जांच की संख्या बढ़ाने के आदेश दिये थे। इस वक्त जिले में रोजाना 600-700 की तादात में जांच जारी है। इसी बीच मंगलवार को ही जिले में एक साथ 7 नए मरीजों की पहचान हुई है। इसमें से तीन बागबाहरा ब्लॉक के और चार संक्रमित सरायपाली ब्लॉक के हैं। कल मंगलवार को 778 लोगों की जांच में सात लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।
मालूम हो कि महासमुंद में 25 दिसंबर को दो केस मिले थे। कल मिले सात संक्रमितों के साथ अब यहां 19 एक्टिव केस हैं। इनमें से अधिकांश का उपचार होम आइसोलेशन में ही हो रहा है। बहरहाल नए संक्रमितों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद विभाग अब कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में जुट गया है और नए केसेस निकलने की आशंका जताई जा रही है।