महासमुन्द

नागरिकों की मांग पर नपाध्यक्ष ने दिया तालाब गहरीकरण एवं सौंदर्यीकरण का आश्वासन
05-Jan-2022 6:12 PM
नागरिकों की मांग पर नपाध्यक्ष ने दिया तालाब गहरीकरण एवं सौंदर्यीकरण का आश्वासन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 5 जनवरी। सुभाष नगर व नया रावणभांठा के नागरिकों ने नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर से मुलाकात कर वार्ड में मूलभूत सुविधाओं सहित तालाब सौंदर्यीकरण के लिए एक मांग पत्र सौंपा है। जिस पर पालिका अध्यक्ष ने तत्काल तालाब गहरीकरण एवं सौंदर्यीकरण का आश्वासन दिया है। सुभाष नगर क्षेत्र के वार्ड 24, 25 एवं 30 के नागरिकों ने कल मंगलवार को नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर से मुलाकात की। इस दौरान नागरिकों ने वार्डों में मूलभूत सुविधाओं को लेकर एक मांग पत्र भी सौंपा।

वार्डवासी धीरज सिन्हा, संतोष कुमार लोधी, रूपेश जगत, राम साहू, सीताराम, कुलेश्वर, कुंदन साहू, समीर यादव, गिरधारी साहू, बिहारी, जलधर, राजा रतन गोपाल आदि ने बताया कि वार्डों में वर्षों से अनेक समस्या से जूझ रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्राथमिक शाला के पास नाली निर्माण की आवश्यकता है। साथ ही आसपास साफ  सफाई पर ध्यान दिया जाना जरूरी है।

नागरिकों ने बताया कि वार्ड में सार्वजनिक बोर और पानी टंकी निर्माण कार्य करने पर लोगों को नियमित पेयजल आपूर्ति हो सकता है। वार्ड में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शुरू करने की मांग की। जिस पर पालिका अध्यक्ष श्री चंद्राकर ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शासन स्तर पर तय किया जाता है। उन्होंने कहा कि तालाब गहरीकरण एवं सौंदर्यीकरण कार्य पालिका के अधिकार क्षेत्र में है। नाली निर्माण और सफाई कार्य का तत्काल निराकरण किया जाएगा। इस अवसर पर सभापति एवं पार्षद संदीप घोष, राजेन्द्र चंद्राकर, श्री सोनी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट