महासमुन्द

वल्लभाचार्य में हमर विचार हमर अधिकार कार्यक्रम का आयोजन
05-Jan-2022 5:41 PM
वल्लभाचार्य में हमर विचार हमर अधिकार कार्यक्रम का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 5 जनवरी।
कल 4 जनवरी को महासमुंद युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमन चंद्राकर के नेतृत्व में स्थानीय शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद में हमर विचार हमर अधिकार कार्य क्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत समस्त विद्यार्थियों का हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिसमें सभी  छात्रध्छात्राओं से उनके आगामी होने वाले परीक्षा के संबंध में सवाल पूछे गए।

छात्राओं ने हस्ताक्षर कर अपना अपना विचार व्यक्त किया। अधिकतर छात्रों ने अपनी सहमति ऑनलाइन परीक्षा पर जताई। कार्यक्रम में आकाश निषाद, चमन कुर्रे, पुष्पेन्द्र चंद्राकर, सूरज प्रकाश वर्मा, प्रतीक चंद्राकर, हंसराज, हरिशंकर साहू, विश्वनाथ, हर्ष साहू, विपुल चंद्राकर, रेखराज पटेल, सूर्यांश शुुक्ला, सत्यप्रकाश साहू एवं महाविद्यलय के सैकड़ों छात्र.छात्राएं उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट