महासमुन्द

गुड़ेलाभांठा-मुनगाशेर ग्राम सीमा विवाद, कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीण
05-Jan-2022 5:20 PM
गुड़ेलाभांठा-मुनगाशेर ग्राम सीमा विवाद, कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीण

मिशल रिकार्ड के अनुसार सीमा रखने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 5 जनवरी।
गुड़ेलाभांठा और मुनगाशेर ग्राम के बीच वर्षों से चल रहे सीमा विवाद का मामला कल मंगलवार को कलेक्टर जनदर्शन में पहुंच गया। गुड़ेलाभांठा के ग्रामीणों ने कलेक्टर को शिकायत करते हुए मिशल रिकार्ड के अनुसार सीमा रखने की मांग की है। ग्रामीणों ने सौंपे ज्ञापन में बताया है कि सीमा विवाद की वजह से गांव के जर्जर स्कूल को नया बनाने का काम रुक गया है। इस स्कूल को तोडक़र नया भवन प्रस्तावित था जिसकी नींव खोदाई होने के बाद मुनगाशेर के ग्रामीणों ने काम रोक कर जमीन समतल कर दिया।

शिकायत है कि गांव के लिए आए ट्रांसफ ार्मर को अपने गांव में लगवा लिया। गांव को मिले उप स्वास्थ्य को अपने गांव में बनवा लिया। अब पानी टंकी निर्माण के लिए नींव खोदाई हो गया है जिसे लेकर उक्त गांव के लोग विवाद कर रहे हैं। इस तरह दोनों के बीच सीमा विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि मुनगाशेर के ग्रामीणों ने दोनों के सरहदी सीमाओं पर हेरफेर कर नया नक्शा बनवा लिया है जो दोनों गांव के बीच विवाद की वजह है। ग्रामीणों ने मांग की है उनका गांव की सरहदी सीमा का निर्धारण मिशल भू-अभिलेख 1933-34 के आधार पर सुनिश्चित किया जाए जो न्यायसंगत भी होगा और उनका अधिकार भी है। शिकायतकर्ता ग्रामीणों में प्रमुख रूप से भुवनसिंह, टोपसिंग, लोकसिंह, पीलूसिंह, टीकमसिंह सहित बड़ी संख्या में गुड़ेलाभांठा के ग्रामीण मौजूद थे।


अन्य पोस्ट