महासमुन्द

कक्षा आठ तक के बच्चों को 100 दिनों के भीतर भाषा पठन व गणितीय कौशल में महारत करने प्रोग्राम तैयार
05-Jan-2022 5:05 PM
कक्षा आठ तक के बच्चों को 100 दिनों के भीतर भाषा पठन व गणितीय कौशल में महारत करने प्रोग्राम तैयार

कोरोना की वजह से बुनियादी शिक्षा पर पड़े प्रभाव को दूर करने इस अभियान की नियमित समीक्षा ऑनलाइन होगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 5 जनवरी।
बेस लाइन सर्वे की रिपोर्ट के बाद शिक्षा विभाग ने बच्चों के भाषा व पठन व गणितीय कौशल को बेहरत बनाने का प्रोग्राम तैयार किया है। इसके आधार पर शिक्षा विभाग के अधिकारी व शिक्षक बच्चों के भाषा पठन व गणितीय कौशल को मजबूत करने का प्रयास किया जाएगा। गौरतलब है कि कोरोना काल में बच्चों की पढ़ाई में हुए असर को देखते हुए शिक्षा विभाग तरह-तरह के पैंतरे अपनाकर बच्चों के पढ़ाई के स्तर को उठाने का प्रयास कर रहा है। कोरोना काल में ऑनलाइन पढ़ाई, मोहल्ला क्लास, स्कूल खुलने के बाद उसके स्तर को जानने के लिए बेस लाइन आंकलन और स्कूल में पढ़ाई के बाद मिड लाइन सर्वे परीक्षा के आधार पर स्तर मापने का प्रयास किया जा रहा है।

शिक्षा विभाग का मानना है कि जो बच्चे भाषा पठन व गणितीय कौशल में मजबूत होंगे, उन्हें किसी भी विषय में परेशानी नहीं होगी। इसलिए विभाग की ओर से 100 दिन के अंदर आंगनबाड़ी व पहली से आठवीं तक के बच्चों को भाषा पठन व गणितीय कौशल का ज्ञान दिया जाएगा।

इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय व बीआरसी जागेश्वर सिन्हा का कहना है कि 100 दिन के अंदर बच्चों के भीतर भाषा पठन व गणितीय कौशल मजबूत करने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए तैयारी भी की जा रही है। जनवरी से अप्रैल के बीच 14 सप्ताह चलने वाले इस अभियान के लिए हर सप्ताह अलग.अलग गतिविधियों के साथ योजना तैयार की गई है। इस अभियान की नियमित समीक्षा ऑनलाइन होगी। बीते दो साल कोरोना से प्रभावित होने के कारण बच्चों को जनरल प्रमोशन देकर पास कर दिया गया है, जिसकी वजह से उनकी बुनियादी शिक्षा पर काफ ी प्रभाव पड़ा है। इस कमी को दूर करने के लिए ही यह अभियान चलाया जा रह है।
 


अन्य पोस्ट