महासमुन्द

सभी के दस्तावेज वैध, नाम वापसी 6 को
05-Jan-2022 5:04 PM
सभी के दस्तावेज वैध, नाम वापसी 6 को

महासमुंद, 5 जनवरी। पंचायत उप-चुनाव में नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवारों के आवेदनों की कल मंगलवार को स्क्रूटनी हुई। इसमें सभी के दस्तावेज वैध पाए गए। महामसुंद ब्लॉक में एक जनपद सदस्य व तीन पंच के लिए मतदान होना है।

20 जनवरी मतदान की तिथि तय की गई है। कल 6 तारीख को उम्मीदवारों को नाम वापस लेने का समय दिया गया है। नाम वापस के बाद उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह का आवंटन होगा। मतदाता इनके भाग्य का फैसला 20 तारीख को करेंगे। मालूम हो कि नामांकन दाखिल करने की शुरुआत 28 दिसंबर से हुई थी और 3 जनवरी को दोपहर तीन बजे तक अंतिम समय था। इस समय सीमा के बीच जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक.10 के लिए 6, क्षेत्र क्रमांक तीन के लिए एक व 12 पंच के लिए 16 नामांकन थे।
 


अन्य पोस्ट