महासमुन्द

समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले सम्मानित
04-Jan-2022 5:17 PM
समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 4 जनवरी।
कल 3 जनवरी को पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भूरकर के निर्देशन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विकास पाटले के मार्गदर्शन में चौकी बलौदा में हमर पुलिस हमर संग के तहत सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें चौकी क्षेत्र के 16 व्यक्तियों जिन्होंने समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य किया है एवं पुलिस मित्र के रूप में कार्य किया है, का सम्मान किया गया। सम्मानित होने वालों को एसडीओपी सरायपाली एवं चौकी प्रभारी बलौदा ने शॉल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

इस दौरान हाराबाई सोनी बलौदा, दुर्गा वाहिनी समिति सावित्री यादव, दुर्गा वाहिनी, युवराज विभार सेमलिया कोटवार, पुरंदर तांडी टेंगनापाली कोटवार, गजपति गरुण टीभूपाली कोटवार, धनुर्जय बरिहा कापुकुन्डा कृषक( गांव में हाथी घुसने पर अदम्य साहस का परिचय देते हुए अकेले जंगली हाथियों को खदेड़ा था), पुरुषोत्तम पोर्ते जामपाली कृषक (अपने आसपास के गांव के संबंध में सूचन), पुलिस सहयोगी ललित मांझी (बलौदा में मृत व्यक्ति हेतु नि:शुल्क वाहन सेवा) चंद्रमा तांडी किसडी मितानिन (कोरोना काल में अपने जीवन का परवाह न करते हुए अपने कर्तव्य एवं अपने दायित्वों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन किया), सुनीता सिदार तिलईमाल मितानीन, कुमारी वीणा साव बलौदा कैरियर गाइडेंस स्कूल एवं कॉलेज की शिक्षा के क्षेत्र में टॉप करते हुए लोगों को शिक्षित करने का कार्य करने पर सम्मानित हुईं।
 


अन्य पोस्ट