महासमुन्द

महासमुंद,1 जनवरी। महासमुंद शहरवासियों को नगर पालिका की ओर से नए साल में एक सौगात दी है। शहर में लंबे समय से चली आ रही मांग इस साल पूरी हो जाएगी और शहर के चौक-चौराहों में ट्रैफिक सिग्नल नजर आएगा। कहा जा रहाहै कि इससे ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार होगा और शहर बड़ी सिटी की तरह नजर भी आएगा। नए साल के पहले सप्ताह से ही नेहरू चौक में ट्रैफिक सिग्नल का पालन वाहन चालकों को करना होगा। शहरवासी करीब 10 सालों से शहर में ट्रैफिक सिग्नल लगाने की मांग कर रहे थे।
नेहरू चौक, बरोंडा चौक, कचहरी चौक व अंबेडकर चौक पर जनवरी के अंत तक सिग्नल शुरू किया जाएगा। पालिका के सामने वाहनों की रफ्तार धीमी करने के लिए ब्लिंकर लगाया जा रहा है, ताकि हादसे न हो। नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने बताया कि सिग्नल लगाने का प्रस्ताव पारित किया गया। शहर के बीच से नेशनल हाइवे के गुजरने के कारण यातायात का दबाव भी बना रहता है। इसलिए शहर के 4 चौक पर सिग्नल लगाने का काम रायपुर की एक आउटडोर मीडिया कंपनी ने पूरा किया है। पालिका इसका मेंटेनेंस करने के साथ ही कंपनी बिजली के बिल का भुगतान भी करेगी।