महासमुन्द

महासमुंद, 1 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नयापारा स्थित अंबेडकर स्कूल पहुंच कर इस बात पर आक्रोश व्यक्त किया कि 20 दिन पूर्व धरना प्रदर्शन के पश्चात मिले आश्वासन के बावजूद अब तक प्राथमिक शाला अंबेडकर स्कूल में बोर्ड अभी तक नहीं लगाया गया है। चर्चा के दौरान उपस्थित प्राध्यापको ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर दीवार पर अंबेडकर परिसर लिखकर प्रशासन ने अपनी इतिश्री समझ ली, जबकि मुख्य द्वार से निकाला गया बोर्ड पुन: लगाने की मांग पूर्ण करने के आश्वासन पर धरना समाप्त किया गया था। कांग्रेस शासन में हिन्दी मिडीयम के छात्रों के साथ लगातार किये जा रहे उपेक्षा के भाव के कारण हिन्दी भाषी लोगों में आक्रोश व्याप्त होता जा रहा है। प्रदर्शन में पूर्व विधायक डॉ विमल चोपड़ा, जिला महामंत्री प्रदीप चन्द्राकर, पार्षद देवीचंद राठी, मीना वर्मा, सुजाता विश्वनाथन, हनीश बग्गा, एम.आर. विश्वनाथन, महेश चौहान, सुनीता साहू एवं राजू साहू उपस्थित थे।