महासमुन्द

अस्थाई गोठान की एक गाय ठंड से मरी, पांच की तबीयत खराब
31-Dec-2021 6:15 PM
  अस्थाई गोठान की एक गाय ठंड से  मरी, पांच की तबीयत खराब

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 31 दिसंबर। महासमुंद में गायों की सुरक्षा के लिए गुरू तेगबहादुर गार्डन के सामने चौपाटी में बनाए गए अस्थाई गोठान में बड़ी लापरवाही हुई है। इस गोठान में रखे गए मवेशियों में से एक की परसों बुधवार को मौत हो गई। वहीं पांच की तबीयत खराब है। मवेशी की मौत की वजह नगर पालिका के अधिकारियों की लापरवाही बताई जा रही है।

गोठान में मवेशियों के लिए बनाए गए छप्पर, शेड को पालिका के अधिकारियों ने हटवा दिया था। दो दिन हुई तेज बारिश के चलते वहां मौजूद मवेशियों को छत तक नहीं मिली और वे भीग गए। इस वजह से एक मवेशी की मौत हो गई और पांच की तबीयत खराब हो गई।

जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय में कलेक्टर कार्यालय से महज कुछ ही दूरी पर स्थित अस्थाई गोठान में 60 से 70 मवेशियों को रखा गया है। लेकिन शेड और छावनी नहीं होने के कारण मवेशी तीन दिन की बारिश में रातभर भीगते रहे। यहां पर महज एक टेंट हाउस से पानी से बचने की औपचारिक व्यवस्था की गई थी। लेकिन इसी महीने उसे भी हटा दिया गया है। मवेशियों हालत देख रोज आने वाले गौ सेवकों ने पालिका और एसडीएम को इसकी खबर दी।

खबर पाकर पालिका और प्रशासन के अधिकारी आनन-फानन में गोठान पहुंचे और बीमार मवेशियों को उपचार के लिए भेजा गया। उपचार के दौरान एक मवेशी की मौत हो गई और 5 मवेशी अभी भी गंभीर है।

इस संबंध में नगर पालिका अधिकारी आशीष तिवारी का कहना है कि बीते दो दिन हुई तेज बारिश के चलते एक मवेशी की मौत हो गई है। वहीं पांच मवेशी बीमार है, जिनका उपचार कराया जा रहा है। टेंट नहीं होने के कारण ऐसी स्थिति बनी है। श्री तिवारी के मुताबिक 15 दिनों के भीतर स्थाई गोठान का निर्माण हो जाएगा, इसके बाद सभी मवेशियों को वहीं शिफ्ट कर दिया जाएगा।

( जानकारी मिली है कि चौपाटी में मवेशियों को सुरक्षित रखने के लिए पालिका के अधिकारियों ने वहां टेंट हाउस से किराए पर शेड बनवाया था। करीब तीन से चार माह तक टेंट लगे होने से मवेशी वहां सुरक्षित थे। तीन माह का करीब चार लाख रुपए का बिल बना, जिसका भुगतान पालिका के अधिकारियों ने नहीं किया। टेंट हाउस के संचालक भुगतान नहीं होने के कारण अपना टेंट वहां से लेकर चले गए। इसके बाद मवेशी बिना शेड के वहां रह रहे थे।) 


अन्य पोस्ट