महासमुन्द

कोई भी काम बड़ा या छोटा नहीं होता, सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश कीजिए
31-Dec-2021 4:54 PM
कोई भी काम बड़ा या छोटा नहीं होता, सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश कीजिए

वल्लभाचार्य में कैरियर मार्गदर्शन पर व्याख्यान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 31 दिसंबर।
शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पी एस सी नि:शुल्क कोचिंग एवं रोजगार मार्गदर्शन समिति के संयुक्त तत्वाधान में विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी एवं मार्गदर्शन हेतु अभिप्रेरणात्मक व्याख्यान का आयोजन 30 दिसंबर को किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एस आलोक मुख्य कार्यपालन अधिकारी महासमुंद थे। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ ई पी चेलक ने कहा कि विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी डिग्री की पढ़ाई करते हुए कर देना चाहिए। अभिप्रेरणात्मक व्याख्यान उनको लक्ष्य निर्धारण में सहायता देगा।

कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए डॉ रीता पांडे विभागाध्यक्ष इतिहास ने कहा कि विद्यार्थियों को महाविद्यालय में कोर्स की पढ़ाई के अतिरिक्त प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी हेतु मार्गदर्शन बाबत इतिहास विभाग द्वारा विगत 4 वर्षों से पीएससी नि:शुल्क कोचिंग का संचालन किया जा रहा है जिसमें प्रत्येक शनिवार को 11 से 1 बजे तक विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम का अध्यापन महाविद्यालय के अनुभवी प्राध्यापकों द्वारा कराया जाता है। अभी वर्तमान में 13 फरवरी 2022 की पीएससी परीक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रतिदिन 1 बजे से भूगोल विषय का अध्यापन किया जा रहा है।

रोजगार मार्गदर्शन समिति की संयोजिका डॉक्टर वैशाली गौतम हिरवे ने भी इस अवसर पर अपनी बातें रखी। एस आलोक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत महासमुंद ने कहा कि विद्यार्थियों को प्रेरणात्मक व्याख्यान देते हुए बताया कि हमें स्वयं को सर्वश्रेष्ठ मानना चाहिए। हमें कार्बन क्रेडिट, हिटमैप, इंटरनेट के प्रयोग एवं नवीनतम तकनीकों का प्रयोग अध्ययन हेतु करना चाहिए।

कोई भी कार्य या क्षेत्र बड़ा या छोटा नहीं होता, आप अपनी रूचि देखिए और उसमें अपना बेस्ट देने की कोशिश कीजिए। विद्यार्थियों को हमेशा जिज्ञासु बने रहना चाहिए विद्यार्थियों को भी अपने ज्ञान बांटने चाहिए जिससे विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ेगा और हमेशा बड़ों का सम्मान करना चाहिए हमेशा प्रयासरत रहना चाहिए। आपको कभी भी शिथिल नहीं होना है तभी आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।

जया ठाकुर मार्गदर्शक पीएससी नि:शुल्क कोचिंग समिति ने अतिथि वक्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे सफल एवं अनुभवी प्रशासनिक अधिकारियों के व्याख्यान से हमारे विद्यार्थी लाभान्वित हुए हैं। कार्यक्रम का संचालन रोजगार मार्गदर्शन समिति की संयोजक वैशाली गौतम हिरवे ने किया। कार्यक्रम में डॉक्टर अनसूया अग्रवाल, डॉक्टर मालती तिवारी, डॉक्टर दुर्गावती भारतीय, समिति सहसंयोजक पीएससी आशुतोष गोस्वामी, नरेश मृणाली चंद्राकर, राजदीप साहू, अतिथि व्याख्याता कुलेश्वर पेंदरिया, हुलसी साह,ू थलेश साहू, प्रियंका यादव, बसंती, रेशमा, दुर्गा, सरस्वती, अदिति पांडेय, डिगेश्वरी आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट