महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 31 दिसंबर। परसों बुधवार को बैंकर्स की जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति एवं जिला स्तरीय रिव्यू कमेटी की बैठक जिला पंचायत कार्यालय के सभागार में आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत महासमुंद सच्चिदानंद आलोक द्वारा की गई। बैठक में भारतीय रिजर्व बैंक के जिला प्रबंधक नवीन तिवारी, महासमुंद जिले के अग्रणी बैंक प्रबंधक अनुराग श्रीवास्तव एवं नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक प्रियव्रत साहू के साथ जिले में कार्यरत सभी बैंकों के जिला समन्वयक व शाखा प्रबंधक स्तर के अधिकारी एवं शासन द्वारा प्रायोजित विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के जिला स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने सभी बैंक कर्ज एवं शासकीय अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि बिना किसी विलंब के विभिन्न हितग्राहियों के पत्रों का निराकरण तुरंत किया जाए। मीटिंग के दौरान उपस्थित छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक महासमुंद शाखा से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना इंश्योरेंस स्कीम के हितग्राही ग्राम पाली, पोस्ट झारा, विकासखंड महासमुंद निवासी नरेश दीवान को दो लाख इंश्योरेंस क्लेम की राशि मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने प्रदान की।
हितग्राही मूलक इस कार्य के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक हीरालाल साहू की प्रशंसा एवं उत्साह वर्धन किया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बैठक में उपस्थित अन्य सभी बैंकों से भी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में लोगों में जागृति फैलाने एवं परिधि में लाने के लिए अधिक प्रयास करने के लिए प्रेरित किया।