महासमुन्द

शिशुपाल पर्वत ट्रैकिंग का नया प्वाइंट
31-Dec-2021 4:32 PM
शिशुपाल पर्वत ट्रैकिंग का नया प्वाइंट

महासमुंद, 31 दिसंबर। महामसुंद जिले के सरायपाली ब्लॉक में स्थित शिशुपाल पर्वत ट्रैकिंग का नया प्वाइंट बन गया है। यहां हर वीकेंड बड़ी संख्या में पर्यटक ट्रैकिंग के लिए आते हैं। शनिवार और रविवार को यहां पर्यटकों की सबसे ज्यादा भीड़ होती है। राजधानी रायपुर से करीब 157 किमी की दूरी पर और सरायपाली से 30 किमी कुल 187 की दूरी पर स्थित है पर्यटन स्थल शिशुपाल पर्वत। समुद्र तल से शिशुपाल पर्वत की ऊंचाई करीब 900 फीट है। पर्वत के ऊपर पहुंचने पर बड़ा सा मैदान है, जहां पहुंचने पर आंखों के सामने मनोहारी दृश्य दिखते हैं।


अन्य पोस्ट