महासमुन्द

महासमुंद, 31 दिसंबर। ग्राम साराडीह के पटवारी पर ग्रामीण ने दुव्र्यवहार का आरोप लगाते हुए कलेक्टर से शिकायत की है। ग्रामीण ने आरोप लगाया कि पटवारी पिछले 15 दिनों से दफ्तर में नहीं मिले तो उनके घर पहुंचे, जहां पटवारी ने फार्म मुंह में फेंककर दुव्र्यवहार किया और अपशब्द कहकर भगा दिया।
पटवारी ने यहां तक कह दिया कि तुम्हारा काम नहीं होगा, जो करना है कर लो, जहां मेरी शिकायत करनी है कर दो। बीते मंगलवार को कलेक्टर से किसान ने पटवारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। ग्राम साराडीह के किसान नारायण लाल लाल मेहर ने बताया कि फार्म सी में हस्ताक्षर कराने के लिए हल्का पटवारी दिनेश प्रधान को दिया था। 15 दिवस बीत जाने के बाद भी हस्ताक्षर नहीं हुआ था।
बार-बार दफ्तर जाने के बाद भी पटवारी नहीं मिलता था। आखिरकार हस्ताक्षर कराने उसके घर गया। पटवारी ने दरवाजे से निकलते ही फार्म सी को चेहरे पर फेंकते हुए जाति सूचक गाली देकर निवास से भगा दिया।