महासमुन्द

पुरुष वर्ग में बिलासपुर, महिला में ग्वालियर-नांदगांव प्रथम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 30 दिसंबर। खेल एवं युवा संघ कस्तुरबोड़ एवं बागबाहरा के संयुक्त तत्वावधान में अखिल भारतीय महिला-पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। तीन दिवसीय इस कबड्डी प्रतियोगिता में महिला वर्ग में राजनांदगांव तथा पुरुष वर्ग में बिलासपुर ने प्रथम स्थान हासिल किया।
इस प्रतियोगिता का शुभारंभ द्वारिकाधीश यादव संसदीय सचिव के मुख्य आतिथ्य में हुआ। दूसरे सत्र का शुभारंभ अलका नरेश चंद्राकर व संपत अग्रवाल के आतिथ्य में हुआ। वहीं चुन्नाी लाल साहू सांसद ने प्रतियोगिता का समापन किया। इस प्रतियोगिता में महिला वर्ग 20 पुरुष वर्ग 18 टीम शामिल हुए। लीग मैच के साथ कुल 48 मैच खेले गए। पुरुष वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए हरियाणा, बिलासपुर, ग्वालियर और सिवनी ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। सेमीफाइनल में हरियाणा विरुद्ध सिवनी व बिलासपुर विरुद्ध ग्वालियर के मध्य खेला गया। जिसमें बिलासपुर और सिवनी मध्य प्रदेश ने फाइनल में अपना स्थान बनाया। फाइनल मुकाबले में बिलासपुर ने सिवनी को 43-15 के बड़े अंतर से हराते हुए खिताब जीता। वहीं महिला वर्ग में बारंग इंडिया, पेंड्रा, ग्वालियर और राजनांदगांव ने जीत दर्ज कर अंतिम चार में अपना स्थान बनाया। सेमीफाइनल मुकाबले में राजनांदगांव विरुद्ध पेंड्रा, ग्वालियर विरुद्ध बारंग इंडिया के मध्य खेला गया जिसमें राजनांदगांव और ग्वालियर ने जीत दर्ज कर फाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित किया।