महासमुन्द

तुमगांव में नवीन महाविद्यालय खोलने की मांग
30-Dec-2021 5:00 PM
तुमगांव में नवीन महाविद्यालय खोलने की मांग

आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 30 दिसंबर।
नगर पंचायत तुमगांव में नवीन महाविद्यालय प्रारंभ किए जाने की मांग को लेकर संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल का ध्यानाकर्षित कराया है। जिस पर मंत्री श्री पटेल ने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने बताया कि नगर पंचायत तुमगांव राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पर स्थित है। तुमगांव के चारों ओर घनी आबादी के गांव हैं जहां करीब 10 हायर सेकेंडरी स्कूल संचालित हो रही है। महाविद्यालयों की दूर अत्यधिक होने तथा हाथी प्रभावित क्षेत्र होने के कारण विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। खासकर छात्राएं उच्च शिक्षा से वंचित हो जाती हैं। तुमगांव में शासकीय महाविद्यालय प्रारंभ किए जाने की सभी आर्हताएं और संसाधन उपलब्ध है। यहां नवीन महाविद्यालय प्रारंभ किए जाने की मांग विद्यार्थियों के साथ अभिभावकों द्वारा लगातार की जा रही है। तुमगांव में नवीन महाविद्यालय प्रारंभ किए जाने की जरूरत है।

संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने तुमगांव व झलप के विश्राम गृह के सुदृढ़ीकरण व नवीनीकरण कार्य का बजट में शामिल करने की मांग की है। उन्होंने लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू को लिखे पत्र में बताया है कि तुमगांव व झलप का विश्राम गृह जर्जर स्थिति में हैं। वर्तमान में दोनों विश्राम गृह उपयोग के लायक नहीं है। जिसका सुदृीकरण व नवीनीकरण किया जाना आवश्यक है। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने नगर पंचायत तुमगांव और सिरपुर को उप तहसील बनाए जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखा है। उन्होंने बताया कि तुमगांव व सिरपुर के आसपास बहुसंख्यक आबादी वाले ग्राम हैं। बलौदाबाजार एवं रायपुर जिले की सीमा से लगा है।

महासमुंद व उप तहसील पटेवा की दूरी अधिक होने के कारण राजस्व कार्यों को लेकर किसानों व आमजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। क्षेत्र की जनता द्वारा तुमगांव और सिरपुर को उपतहसील बनाए जाने की मांग की जा रही है। आमजनों के हित में तुमगांव व सिरपुर को उप तहसील बनाए जाने की आवश्यकता है।


अन्य पोस्ट