महासमुन्द

महासमुंद, 30 दिसंबर। महासमुंद तेज बारिश के चलते अलग-अलग सडक़ हादसे हुए लेकिन कोई घायल नहीं हुआ। टमाटर लेकर ओडि़शा जारी रही पिकअप क्रमांक ओडी 03 जी 9689 कल बुधवार अल सुबह करीब 5 बजे शहर के मध्य अंबेडकर चौक के पास अनियंत्रित होकर नाले में पलट गई। गाड़ी के सामने हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वाहन में लदा टमाटर नाले में गिर गया। हादसे में चालक बाल-बाल बच गए।
चालक खैरागढ़ निवासी गेंदलाल टमाटर लेकर ओडिशा जा रहा था। तेज बारिश में मोड़ नहीं दिखा। सडक़ से गाड़ी नीचे उतरी और नाले में पलट गई।
एक अन्य घटना में सीजी 06 एमसी 4711 कार सुबह साढ़े 9 बजे एनएच. 53 भोकलूडीह पिथौरा के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। कार में चार लोग सवार थे जो रायपुर की ओर जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बारिश के बीच कार तेज रफ्तार से चल रही थी। चालक को सामने दिखाई नहीं दे रहा था। इसके बावजूद वह तेज चला रहा था। कार के सामने का चक्का सडक़ से नीचे उतरा और कार अनियंत्रित होकर सडक़ के नीचे पलट गई।