महासमुन्द

लोहारडीह-बंजारी के बीच कोडार नाले पर बनेगा उच्चस्तरीय पुल
29-Dec-2021 5:42 PM
लोहारडीह-बंजारी के बीच कोडार नाले पर बनेगा उच्चस्तरीय पुल

महासमुंद, 29 दिसंबर। लोहारडीह और बंजारी के बीच कोडार नाला में उच्च स्तरीय पुल का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए विभाग द्वारा वर्क आर्डर जारी कर दिया गया है। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के प्रयास से तीन करोड़ 19 लाख रुपए की स्वीकृति मिली है। राशि स्वीकृत होने पर क्षेत्रवासियों ने संसदीय सचिव श्री चंद्राकर का आभार जताया है।

मिली जानकारी के अनुसार महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लोहारडीह-बंजारी-तुमगांव मार्ग में कोडार नाला पर पुल निर्माण के लिए ग्रामीण लंबे समय से मांग कर रहे थे। विधायक निर्वाचित होने के बाद श्री चंद्राकर ने ग्रामीणों के पुल निर्माण की मांग को गंभीरता से लिया और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर पुल निर्माण के लिए राशि स्वीकृति के लिए ध्यानाकर्षित कराया।

बाद इसके ग्राम लोहारडीह-बंजारी-तुमगांव मार्ग में कोडार नाला पर पुल निर्माण के लिए तीन करोड़ 19 लाख रुपए की स्वीकृति मिली है। राशि स्वीकृति पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताया है।

संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने बताया कि पुल निर्माण के लिए वर्क आर्डर जारी कर दिया गया है। वहीं पुल निर्माण की स्वीकृति मिलने पर क्षेत्र के जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, जिला पंचायत सदस्य अमर चंद्राकर, जनपद सदस्य सत्भान जेंड्रे, ढेलू निषाद, अरूण चंद्राकर, राजेंद्र चंद्राकर, संतोष साहू, अश्वनी गिलहरे समेत सैकड़ों लोगों ने संसदीय सचिव श्री चंद्राकर का आभार जताया है।
 


अन्य पोस्ट