महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 28 दिसंबर। मंगलवार को आयोजित कलेक्टर जनदर्शन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकोंए प्रतिनिधि मंडलों ने अपनी मांग एवं समस्याओं के संबंध में आवेदन किया।
जनदर्शन में आर्थिक अनुदान, अनुकम्पा नियुक्ति, शिक्षकों की स्थापना संबंधी आवेदन किए। इसके अलावा अनुकम्पा नियुक्ति, भू.अर्जन राशिए भूमि बंटवारा आदि संबंधित समस्याओं के आवेदन भी प्राप्त हुए। कुल 41 आवेदन प्राप्त हुए।
जनदर्शन में कलेक्टर डोमन सिंह ने लोगों की समस्याओं और शिकायतें सुनी और उनसे आवेदन प्राप्त किए।
जनदर्शन में ग्राम पंचायत सरायपाली के सरपंच संगीता भोई ने प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों की व्यवस्था करनेए ग्राम गढ़सिवनी की कुमारी ने उनकी पुत्री की 23 अप्रैल 2020 को घर में सर्पदंश से मृत्यु होने पर आर्थिक सहायता अनुदान राशि प्रदान करनेए सोनासिल्ली के सरपंच ने सचिव की पदस्थापना करने एवं महासमुंद की उमा विश्वकर्मा ने राशन कार्ड प्रदान करने के लिए आवेदन सौंपा।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस आलोक, अपर कलेक्टर ओपी कोसरिया सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद थे।