महासमुन्द

पदस्थापना के बावजूद चार्ज नहीं ले रहा सोनसिल्ली सचिव
29-Dec-2021 4:36 PM
पदस्थापना के बावजूद चार्ज नहीं ले रहा सोनसिल्ली सचिव

जनदर्शन में शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 29 दिसंबर। 
महासमुंद जिले के सोनसिल्ली गांव में पदस्थापना होने के बावजूद सचिव चार्ज नहीं ले रहा है। यहां पिछले 6 महीने से ग्राम पंचायत का विकास कार्य व आमजनों का काम अटक हुआ है। गांव में मूलभूत सुविधा नहीं होने से जनप्रतिनिधि के साथ-साथ ग्रामीण परेशान हंै। इसकी जानकारी कई बार प्रतिनिधि व ग्रामीण जिले के अधिकारियों को बता चुके हैं लेकिन समस्या का हल नहीं निकल रहा है। लिहाजा वहां के सरपंच अपने साथियों के संग कल मंगलवार को यही शिकायत लेकर कलेक्टोरेट जनदर्शन पहुंचे थे।

सरपंच चोपलाल चौधरी ने बताया कि ग्राम पंचायत में पदस्थ सचिव रामावतार ध्रुव स्थानांतरण के बाद सचिव कुंती आवड़े की पदस्थापना 26 फरवरी 2021 को हुई। चार महीने बाद उन्होंने माह जुलाई में चार्ज लिया। चार्ज लेने के बाद उन्होंने किसी भी काम में रुचि नहीं दिखाई। यहां तक बैठक भी नहीं बुलाई। इसके बाद उसकी शिकायत की गई। शिकायत पर 23 अक्टूबर को उसे निलंबित कर उसके स्थान पर श्याम कुमार पटेल व कुबेलाल चौधरी का आदेश हुआ। लेकिन आज पर्यंत दोनों सचिवों ने प्रभार नहीं लिया। इसके कारण विगत 6 माह से पंचायत विकास कार्य एवं आम लोगों का कार्य प्रभावित हो गया है। उन्होंने बताया कि वार्ड क्रमांक 5 में उप निर्वाचन होना है।
 


अन्य पोस्ट