महासमुन्द

बोरियों से लदा ट्रक पलटा चालक-परिचालक घायल
29-Dec-2021 4:33 PM
बोरियों से लदा ट्रक पलटा चालक-परिचालक घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 29 दिसंबर। 
मंगलवार सुबह से जिले में घना कोहरा छाया हुआ था। लिहाजा कल सुबह एनएच-53 में झलप के पास दाल की बोरियों से लदा ट्रक सडक़ से नीचे उतर गया और अनियंत्रित होकर खेत में पलट गया। बताया जा रहा है कि कोहरे की वजह से चालक को सडक़ दिखाई ही नहीं दिया।

जानकारी के अनुसार कल सुबह एनएच- 53 में झलप के पास रायपुर से दाल लेकर टाटानगर जा रहा ट्रक क्रमांक सीजी 06 जीजे 8976 कोहरे की वजह से सडक़ किनारे उतरकर खेत में जा पलटा। इस हादसे में चालक-परिचालक को मामूली चोटें आई हैं। सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम ने इलाज के लिए दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिथौरा पहुंचाया। कल दोपहर तक कोहरा छाया हुआ था। वाहन चालक कोहरे के कारण लाइट जलाकर गाड़ी चला रहे थे।
 


अन्य पोस्ट