महासमुन्द

शिक्षक के सूने मकान में चोरी
29-Dec-2021 4:32 PM
शिक्षक के सूने मकान में चोरी

महासमुंद, 29 दिसंबर। बसना थाना क्षेत्र के ग्राम बंसुलाडीपा में अज्ञात चोरों ने शिक्षक के घर में घुसकर जेवरात सहित नगदी रुपए चुरा लिए। घटना के वक्त शिक्षक का परिवार पैतृक गांव गया हुआ था। सूनेपन का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोरों ने घटना को अंजाम दिया है।

पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ  मामला दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। चोरों की पतासाजी जारी है। पुलिस के अनुसार ग्राम बंसुलाडीपा निवासी नीरज कुमार दास प्राथमिक शाला बंसुलाडीपा में शिक्षक के पद पर पदस्थ है। बीते 25 दिसंबर को अपने परिवार के साथ ग्राम सलडीह गया हुआ था। दूसरे दिन 26 दिसंबर दोपहर डेढ़ बजे वापस आया। मेन गेट का दरवाजा खोलकर अंदर गया तो देखा कि घर के सामने के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। दरवाजा अंदर से बंद था पीछे जाकर देखा तो पीछे का दरवाजा खुला था।

घर के भीतर का सामान अस्त-व्यस्त था और आलमारी का ताला भी टूटा था। अज्ञात चोर आलमारी के अंदर रखे जेवरात चुरा ले गए। मकान से पुरानी इस्तेमाली चांदी का एक जोड़ी पायल कीमत 10 हजार रुपए, सोने का एक मंगलसूत्र 12 हजार, चांदी का चाबी छल्ला 1 हजार, सोने की फुली 1 हजार, चांदी की बिछिया 6 जोड़ी कीमत 4 हजार, चांदी का चूड़ा 1 जोड़ी कीमती 500, सोने का लॉकेट 1 नग 1500, कांसे की थॉली, लोटा व जागर कीमती 3500 व नगदी रकम 2000 रुपए कुल 35500 रुपए की चोरी हुई है।
 


अन्य पोस्ट