महासमुन्द

कालीचरण की आपत्तिजनक टिप्पणी राष्ट्रपिता का अपमान-विनोद
28-Dec-2021 4:36 PM
कालीचरण की आपत्तिजनक टिप्पणी राष्ट्रपिता का अपमान-विनोद

संसदीय सचिव ने कहा-नफरत फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई हो

महासमुंद, 28 दिसंबर। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने धर्म संसद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के खिलाफ कालीचरण की आपत्तिजनक टिप्पणी को राष्ट्रपिता का अपमान बताया है। उन्होंने कहा कि नफरत व कटुता फैलाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने जारी प्रेस नोट में कहा कि पिछले दिनों रायपुर में आयोजित धर्म संसद में कथित संत कालीचरण ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए उनके हत्यारे को महिमा मंडित किया। जिस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने कहा कि महात्मा गांधी के लिए इस तरह के अपशब्दों का इस्तेमाल करना संत कालीचरण को शोभा नहीं देता है।

महात्मा गांधी पर इस तरह की टिप्पणी करना अपमानजनक है। देश की आजादी के लिए अपना सब कुछ कुर्बान करने वाले राष्ट्रपिता के खिलाफ इस तरह के अपशब्दों का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सस्ती लोकप्रियता के लिए गांधी जी के खिलाफ अमर्यादित बयानबाजी करना वाजिब नहीं है। महात्मा गांधी जी के व्यक्तित्व की जो छाप भारतवासियों में बनी हुई है, उसको बदलने की कोशिश ओछी मानसिकता का परिचायक है। देश की आजादी में उनके योगदान को पूरा विश्व जानता है। ऐसी महान शख्सियत का हम अगर सम्मान नहीं करना चाहते तो भले ही न करें, लेकिन अपनी लोकप्रियता के लिए उनका अपमान करना राष्ट्रदोह है। उन्होंने कहा कि अपमानजनक टिप्पणी पर कालीचरण के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
 


अन्य पोस्ट