महासमुन्द

दोनों ही पक्षों ने लिखाई पुलिस में रिपोर्ट
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 28 दिसंबर। महासमुंद में बसना थाना क्षेत्र के ग्राम भालूपतेरा के पास दो बाइक की आमने-सामने टक्कर होने से एक की मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए उच्च संस्थान रेफर किया गया है। मामले में दोनों ही पक्षों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर जांच में लिया है।
बसना थाना में पहली एफआईआर प्रताप बारिक की ओर से हुई है। प्रताप ने अपनी शिकायत में बताया कि वह ग्राम नारायणपुर में रहता है और खेती किसानी करता है। बीते 26 दिसंबर को उसका बेटा नितिन बारिक 24 साल अपनी बाइक सीजी 06 0216 में ढाबाखार से जगदीशपुर अपनी दीदी पायल सरताज के घर त्योहारी रोटी छोडऩे गया था। शाम 4 बजे जब वह ग्राम भालूपतेरा के पास संतोषी राइस मिल के पास पहुंचा था, तभी सामने से आ रही बाइक क्रमांक सीजी 06 जीजी 2870 के चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए नितिन की बाइक को टक्कर मार दी। इससे नितिन को हाथ, पैर, नाक व सीने में गंभीर चोट आई। डायल 112 के मदद से उसे इलाज के लिए सीएचसी बसना ले गएए जहां डाक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
इसी मामले में दूसरे प्रार्थी अनिमेष कुमार ने अपनी शिकायत में बताया है कि वह जगदीशपुर में रहता है और उसका छोटा भाई अभिषेक कुमार घरेलू काम से बसना गया था। वह बाइक क्रमांक सीजी 06 जीजी 2870 से वापस लौट रहा था। तभी भालूपतेरा के पास बाइक क्रमांक सीजी 06 0216 के चालक नितिन ने उसे ठोकर मार दी। घटना में अभिषेक को चोटें आई है और बसना सीएचसी में प्रारंभिक इलाज के बाद उसे उच्च संस्थान रेफ र कर दिया गया है, उसकी हालत चिंंताजनक है। बहरहाल पुलिस दोनों ही मामलों की जांच कर रही है।