महासमुन्द

महासमुंद जिले के 144 छात्रों का चयन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 27 दिसंबर। मिनिस्ट्री ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ऑफ इंडिया की ओर से स्कूली छात्रों के लिए आयोजित होने वाले इंस्पायर अवार्ड के लिए महासमुंद जिले के कुल 144 छात्रों का चयन हुआ है। इस अवार्ड के तहत जिले के सभी चयनित बच्चों के खातों में 10-10 हजार रुपए बतौर प्रोत्साहन राशि भी मंत्रालय ने प्रदान कर दी है। मंत्रालय की ओर से इसके लिए हर स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित की जाती है जिसमें राज्य स्तर पर चयनित होने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया।
साल 2021-21 के तहत प्रदेश भर से 3678 छात्रों का चयन हुआ था। छात्र संख्या के हिसाब से दुर्ग जिला पहले नंबर पर है, जहां से 326 छात्रों का प्रोजेक्ट राज्य स्तर पर चयन हुआ है। इंस्पायर अवार्ड में महासमुंद जिले को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से जिला विज्ञान परिषद की ओर से छात्रों के लिए वर्कशॉप भी आयोजित की गई। जिला विज्ञान परिषद के जिला नोडल संयोजक जगदीश सिन्हा ने बताया कि इसके लिए हर ब्लॉक में कार्यशाला हुई जहां इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले छात्रों को मार्गदर्शन प्रदान कर तकनीकी सहायता भी दी गई। इसी के चलते पहली बार जिले में इतनी संख्या में बच्चों के प्रोजेक्ट चयनित हुए हैं और उन्हें पुरस्कार स्वरूप 10 हजार रुपए भी प्राप्त हुई है। छात्रों को इस उपलब्धि के लिए जिला विज्ञान परिषद के जिला नोडल अधिकारी हेमेंद्र आचार्य, जिला सह संयोजक कौशल चंद्राकर के साथ सभी ब्लॉक संयोजकों, स्कूल के प्राचार्य व शिक्षकों ने शुभकामनाएं दी हैं।
प्रदेश स्तर पर गौर करें तो महासमुंद जिला 12वें नंबर पर रहा। इससे पहले महासमुंद से चयनित छात्रों की संख्या बहुत कम थी। प्रदेश स्तर पर आने के लिए छात्रों-शिक्षकों ने खूब मेहनत की है। सलेक्टेड होने वाले सभी 144 छात्र सरकारी स्कूल के ही हैं। प्रदेश में कुल 3678 बच्चे सलेक्ट हुए हैं। इसमें सर्वाधिक दुर्ग के 326, रायगढ़ के 252, राजनांदगांव 234, जांजगीर-चांपा 225, धमतरी 202, सरगुजा 181, कबीरधाम 169, बिलासपुर 164, बस्तर 151, बालोद 148, रायपुर 148, महासमुंद 144, गरियाबंद 135, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा 128, मुंगेली 123, कोरबा 111, सूरजपुर 102, बेमेतरा 101, बलौदाबाजार 97, सुकमा 91, उत्तर बस्तर कांकेर 73, कोरिया 68, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 65, कोंडागांव 64, बलरामपुर 57, बीजापुर 51, जशपुर 41 व नारायणपुर के 27 बच्चे शामिल हैं।