महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 27 दिसंबर। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने ग्राम पंचायत पटेवा में मुख्य मार्ग से स्कूल भवन तक पहुंच मार्ग निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। परसों शनिवार को ग्राम पंचायत पटेवा में शासकीय हायरसेकेंडरी स्कूल भवन तक मुख्यमंत्री सुगम सडक़ योजना के तहत पहुंच मार्ग निर्माण के लिए भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री चंद्राकर थे। अतिथि के रूप में कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष खिलावन साहू, हीरा बंजारे, रमन सिंह ठाकुर, खोम सिन्हा, नरेश अग्रवाल, अजय थवाईत, जमुना सिन्हा, जनक राम, दिलीप चंद्राकर, लोकेश चंद्राकर मौजूद थे।
अपने संबोधन में संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने कहा कि मुख्यमंत्री सडक़ सुगम योजना के तहत शासकीय भवनों तक पक्की सडक़ों का निर्माण कराया जा रहा है। खासकर सरकारी स्कूलों को प्राथमिकता दी जा रही है। इससे स्कूली बच्चों को बरसात के दिनों में आने.जाने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी। मुख्यमंत्री सुगम सडक़ योजना के माध्यम से सभी शासकीय भवन और सार्वजनिक स्थलों तक पहुंचना अब आसान होगा। सभी सार्वजनिक स्थल तथा भवन को प्राथमिकता के आधार पर पहुंच मार्ग का निर्माण कर जोड़ा जाएगा। इससे शासकीय भवनों और सार्वजनिक स्थलों तक पहुंचने में लोगों को काफी सहुलियत मिलेगी।
इसी तरह संसदीय सचिव श्री चंद्राकर के मुख्य आतिथ्य में ग्राम कुर्रूभाठा में रंगमंच व सांस्कृतिक भवन निर्माण के लिए भी भूमिपूजन किया गया।