महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 27 दिसंबर। शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन महाविद्यालय परिसर मचेवा में किया गया। उद्घाटन सत्र के बाद स्वयं सेवकों ने परियोजना कार्य के अंतर्गत श्रमदान कर महाविद्यालय परिसर में स्थित स्वजन स्मृति उद्यान एवं शहीद स्मृति उद्यान में स्वत: उग आई कंटीली झाडिय़ों की साफ. सफाई की। स्वजन स्मृति उद्यान में लगे पौधों व शहीद स्मृति उद्यान में लगे औषधि युक्त पौधों में पानी डाल कर संरक्षण व संवर्धन के लिए घेराव कर क्यारियों को व्यवस्थित किया।
इस एक दिवसीय शिविर के उद्घाटन सत्र में जिला संगठक रासेयो डा. मालती तिवारी, कार्यक्रम अधिकारी रासेयो पुरुष इकाई अजय कुमार राजा एवं कार्यक्रम अधिकारी रासेयो महिला इकाई राजेश्वरी सोनी ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया गया। सरस्वती वंदना वरिष्ठ स्वयंसेवक शीतल साहू द्वारा की गई। कार्यक्रम अधिकारी अजय कुमार राजा ने स्वागत उद्बबोधन में स्वयंसेवकों को रासेयो की नियमित गतिविधियों के अंतर्गत एक दिवसीय शिविर की महत्ता व आवश्यकता को विस्तार से बताया व शिविर की रूपरेखा प्रस्तुत किया। साथ ही बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई में वार्षिक कार्यक्रम दिशा निर्देश कक्षा, एक दिवसीय शिविर, सात दिवसीय विशेष शिविर किस प्रकार से संचालित होते हैं। स्वयं सेवकों की उनमें क्या भूमिका होती है इसे भी स्वयं सेवकों को विस्तार पूर्वक बताया।