महासमुन्द

3 जनवरी को जिले में फि र से टीकाकरण अभियान पूरी रफ्तार से होगा शुरू
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 27 दिसंबर। महासमुंद जिला 24 दिसंबर को ही 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के टीकाकरण में दोनों डोज लगाकर शतप्रतिशत वैक्सीनेटेड हुआ और अब 3 जनवरी को जिले में फिर से टीकाकरण अभियान अपनी पूरी रफ्तार से शुरू होगा। इस बार टीकाकरण के लिए विभाग का टारगेट 15 से 18 वर्ष के बच्चे ही होंगे। साथ ही हेल्थ व फ्रंटलाइन वर्कर्स और बीमार बुजुर्गों को भी नए अभियान में शामिल किया जाएगा। जिले में सन 2011 के जनगणना के दौरान शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में 0 से 4 और 5 से 9 साल तक के लगभग 1 लाख 92 हजार 782 की संख्या थी, जो आज की स्थिति तक 15 से 18 वर्ष के बीच के होंगे। वहीं जिले में लगभग 9 हजार की संख्या में हेल्थ वर्कर्स हैं और 6 हजार की संख्या में फ्रंटलाइन वर्कर्स हैं। वहीं 60 साल से अधिक उम्र वाले को.मॉरबिडिटी वाले वृद्ध जिन्हें डॉक्टर्स की सलाह पर तीसरी डोज दी जाएगी।
जिला टीकाकरण सलाहकार डॉ. मुकुंदराव घोड़ेसवार के अनुसार ने बताया कि बच्चों के टीकाकरण के संबंध में अभी तक कोई भी आदेश जारी नहीं हुआ है। आदेश आने के बाद चीजें और ज्यादा साफ होंगी। हालांकि टीकाकरण कार्य में लगे हुए सभी कर्मचारियों को पहले से ही इसके लिए तैयार रहने और कमर कसने को कहा गया है। जिलेभर में वयस्कों का टीकाकरण अभियान बहुत अच्छा और जल्दी हुआ है, ठीक उसी प्रकार से यह अभियान भी हम पूरा करेंगे।
टीकाकरण एक्सपट्र्स का कहना है कि बूस्टर या फिर प्रिकॉशन डोज का टीका उसी कंपनी का होगा जिसे पहले और दूसरे डोज में लगाया गया है। प्रिकॉशन डोज में अन्य कंपनियों के टीके नहीं लगाए जाएंगे। वहीं बच्चों के टीकाकरण के लिए ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने प्रधानमंत्री मोदी के घोषणा से पहले ही 12 से 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए कोवैक्सीन लगाने की मंजूरी दी है। जिले के 60 साल से अधिक उम्र के ऐसे लोगों को तीसरी डोज लगेगी, जिनकी किडनी, लिवर या अन्य कोई प्रत्यारोपण हुआ हो। स्टेम सेल ट्रांसप्लांट हुआ हो या कैंसर की वजह से कीमोथैरेपी दी जा रही हो। एचआईवी पॉजिटिव हो, सांस संबंधी बीमारी या फिर बाईपास सर्जरी हो चुकी हो। इन बजुर्गों को डॉक्टर की सलाह वाली पर्ची सेंटर में लेकर आनी होगी। जिसके बाद उन्हें टीके का तीसरा डोज यानि प्रिकॉशन डोज लगाया जाएगा।
मालूम हो कि पीएम मोदी के ऐलान के बाद विभाग ने स्वास्थ्यकर्मियों को तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। देश-दुनिया में कोरोना के नए वैरियंट ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ते जा रहा है। इस खतरे के बीच शनिवार रात को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 से 18 की उम्र के बीच के बच्चों का 3 जनवरी 2022 से देशव्यापी टीकाकरण शुरू करने का ऐलान किया है। साथ ही 10 जनवरी से सभी हेल्थ वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 से अधिक आयु के बीमार बुजुर्गों को डॉक्टर की सलाह पर बूस्टर डोज लगाने की भी घोषणा की है।