महासमुन्द

महासमुंद, 26 दिसंबर। महासमुंद जिले में कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के जरिए शनिवार को दो और लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। यह कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग शुक्रवार को पिथौरा थाने में पदस्थ पुलिस कर्मचारी के संक्रमित होने के बाद किया गया। जिसमें उनके ही दो परिजन संक्रमित पाए गए हैं। इस तरह जिले में इन दिनों लगातार कोरोना संक्रमितों की पहचान हो रही है। जिले में दिसंबर माह में सिर्फ दो दिन को छोडक़र लगातार एक्टिव मरीजों की संख्या बनी हुई है। हालांकि इस दौरान पाए गए सभी संक्रमितों का स्वास्थ्य स्थिर है और सभी का उपचार घर पर ही उन्हें क्वारंटाइन करके किया जा रहा है।
मालूम हो कि जिले में शुरुआत से लेकर अब तक कुल 31 हजार 400 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। इनमें से 31 हजार 021 लोगों ने कोरोना को हराया है और महामारी के चलते कुल 367 लोगों की मौतें भी हुई हैं। कल शनिवार तक की स्थिति में जिले में कुल 12 एक्टिव मरीजों की संख्या है। जिले में नवंबर माह से ही निरंतर कोरोना मरीजों की पहचान हो रही है। इसका कारण त्योहारी सीजन में लोगों की लापरवाही और सभी प्रकार की पाबंदियां हटने को बताया जा रहा है। साथ ही जिले में इस दिनों टेस्टिंग भी काफी कम संख्या में हो रही है। जिसके लिए विभाग लगातार लोगों को प्रेरित भी कर रहा है। वर्तमान समय में नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को देखते हुए सतर्कता बरतने की सलाह विशेषज्ञ दे रहे हैं।