महासमुन्द

चार वर्षों में इस साल सर्वाधिक 275 चोरियां
26-Dec-2021 5:16 PM
चार वर्षों में इस साल सर्वाधिक 275 चोरियां

बड़ी चोरियों का सुराग पुलिस को अब तक नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 26 दिसंबर।
महासमुंद जिले में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। लॉकडाउन खुलने के बाद इसमें और इजाफा हुआ है। पिछले चार साल में हुई चोरियों पर नजर डालें तो इस साल सर्वाधिक चोरी की घटनाएं घटित हुई है। वर्ष 2018 में 256 चोरियां हुई थीं। वहीं इस वर्ष जिलेभर के थानों में 25 दिसंबर तक की स्थिति में चोरी के 275 मामले दर्ज हो चुके हैं। छोटे मामलों में पुलिस ने सफलता दर्ज की है, लेकिन बड़ी चोरियों का सुराग पुलिस को अब तक नहीं मिल पाया है।

इस वर्ष घटित चोरी की प्रमुख वारदातों और उठाईगिरी के मामलों में पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं। इसी साल कोतवाली थाना क्षेत्र में महिला समूह की महिलाओं से 29 अक्टूबर को कैनरा बैंक के सामने से 1.81 लाख रुपए की उठाईगिरी हुई थी। इन आरोपियों तक पुलिस अब तक नहीं पहुंच पाई है। कलेक्टर व एसपी बंगले के पीछे स्थिति कॉलोनी में अज्ञात चोरों ने 29 सितंबर को बड़े अधिकारियों के घरों का ताला तोड़ा। हालांकि इन घरों में उन्हें सफलता नहीं मिली, लेकिन इसके 40 दिन बार फि र उसी कॉलोनी में चोरों ने दस्तक दी और हाउसिंग बोर्ड के संपदा अधिकारी, आरईएस के एसडीओ और उसी मकान में किराए से रहने वाले एफसीआई में कार्यरत कर्मचारी, दो शिक्षक व स्टॉफ  नर्स के घर में चोरी की।

इसी साल सरायपाली से भंवरपुर रोड स्थित कुरियर कंपनी के दफ्तर में चोरी की घटना 28 जुलाई को घटित हुई। अज्ञात चोरों ने दफ्तर के पिछले हिस्से की खिडक़ी तोडक़र भीतर प्रवेश किया और 1.92 लाख रुपए नगद व 70 हजार रुपए के सामानों की चोरी की थी। यह घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद है। बावजूद इनके आरोपियों तक पुलिस पहुंची नहीं है।

महासमुंद शहर के ही पॉश इलाकों में कई बड़ी चोरियां हो चुकी हैं। लेकिन इन मामलों के आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुरकर का कहना है कि टीम लगातार अपराधियों पर नजर बनाए हुए हंै। ऐसी घटनाओं में बाहरी गिरोह का हाथ है, जो बाहर से आकर घटना को अंजाम देकर भाग जाते हैं। ऐसे में उन तक पहुंच पाने में थोड़ी देरी होती है, लेकिन ऐसे अपराधियों की पतासाजी में टीम लगी हुई है और जल्द ही ये भी पकड़े जाएंगे। इस साल जनवरी से 25 दिसंबर तक छोटी-बड़ी 275 चोरी की वारदातें घटित हुई है। पिछले तीन सालों में यह आंकड़ा सर्वाधिक है। वर्तमान में 1 से 25 दिसंबर तक ही जिले में 17 चोरी के अपराध दर्ज किए गए हैं।
 


अन्य पोस्ट