महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 26 दिसंबर। शहर में कड़ाके की ठंड से बुजुर्गों को बचाने के लिए समाज सेवी संस्थाओं और जनप्रतिनिधियों की एक मुहिम चल रही है। हर सुबह वे कम्बल लेकर घरों से निकलते हैं और रास्ते में जो भी गरीब बुजुर्ग ठंड से कांप रहा होता है, कम्बल ओढ़ा देते हैं।
रेल्वे स्टेशन, मंदिरों की चौखट, बस अडड्े, गुरुद्वारे, चर्च आदि के सामने बैठे बुजुर्गों को ढूंढ ढूंढकर उन्हें गर्म कपड़े दिए जा रहे हैं। आस्था समाज सेवी संस्था ने शहर के गरीब बुजुर्गों को गरम कपड़े बांटकर उनसे आशीर्वाद लिया। समाज सेविका तारिणी चंद्राकर, निरंजना चंद्राकर, उत्तरा विदानी के साथ आस्था संस्था के सदस्यों ने शहर की गलियों और मंदिरों में बैठे बुजुर्गों को गरम कपड़े बांटे।
संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने शहर के आशियाना वृद्धाश्रम तथा शनि मंदिर के पास शनिवार को बुजुर्गों को कंबल बांटकर ठंड में राहत पहुंचाने का प्रयास किया। इसके बाद संसदीय सचिव श्री चंद्राकर दलदली रोड स्थित आशियाना वृद्धा आश्रम पहुंचकर बुजुर्गों से मुलाकात की। यहां कंबल वितरण के साथ ही बुजुर्गों को नाश्ता देकर उनका मुंह मीठा कराया। इस दौरान प्रमुख रूप से सती साहू, अजय थवाईत, आवेज खान आदि मौजूद थे।
इसी तरह बुजुर्गों कांग्रेस के युवा नेता दिव्येश चंद्राकर ने ग्राम मोंगरा में बुजुर्गों को शाल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट किया।
इस मौके पर छत्तीसगढ़़ी सुआ नृत्य की शानदार प्रस्तुति जय गौरा सुआ परिवार नांदबारु के लोक कलाकारों ने दी। कार्यक्रम को छग राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम अध्यक्ष व पूर्व विधायक अग्नि चंद्राकर के प्रतिनिधि नारायण नामदेव, युवा कांग्रेस के ब्लॉक महामंत्री हर्षित चंद्राकर, सरपंच सरिता साहू, सरपंच प्रतिनिधि रिखीराम साहू, उपसरपंच योगेश्वर साहू सहित एलआईसी के ब्रांच मैनेजर वासुदेव कंसारी, चीफ लाइफ इंस्योरेन्स एडवाइजर राकेश झाबक ने भी संबोधित किया। संचालन सीताराम कन्नौजे व राकेश साहू ने किया। इस मौके पर पंच वीणा साहू, धनीराम साहू, नंदकुमार साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।