महासमुन्द

नगरीय निकाय क्षेत्र में अध्यक्ष चयन के लिए पर्यवेक्षक बने विनोद
26-Dec-2021 4:29 PM
नगरीय निकाय क्षेत्र में अध्यक्ष चयन के लिए पर्यवेक्षक बने विनोद

महासमुंद, 26 दिसंबर। प्रदेश हाईकमान ने संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर को हाल ही में संपन्न हुए नगरीय निकाय के चुनाव में अध्यक्ष, सभापति व नेताप्रतिपक्ष चयन के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।

संसदीय सचिव श्री चंद्राकर को नगरीय निकाय के भिलाई चरौदा की जिम्मेदारी दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम ने कल शनिवार को नगरीय निकाय चुनाव के निर्वाचन क्षेत्रों में महापौर, अध्यक्ष, सभापति, उपाध्यक्ष व नेताप्रतिपक्ष के चयन के लिए निकायवार पर्यवेक्षक नियुक्ति किया है। छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री संगठन चंद्रशेखर शुक्ला ने जारी पत्र में बताया है कि संसदीय सचिव श्री चंद्राकर को भिलाई चरौदा के लिए पर्यवेक्षक बनाया गया है।
 


अन्य पोस्ट