महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 25 दिसंबर। केन्द्र सरकार के स्वच्छ भारत अभियान के तहत नगर पालिका में संचालित मिशन क्लीन सीटी के अंतर्गत काम करने वाले सफाई कर्मचारीयों को पूरे 365 दिन में एक भी दिन की छुट्टी नहीं दी जाती, चाहे राष्ट्रीय पर्व हो, दिपावली, दशहरा, होली किसी भी प्रकार की छुट्टी नहीं दी जाती। यदि ये काम पर नहीं जाते तो इनका पैसा काट दिया जाता है।
इस प्रकार से इनके साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है। इन्हीं बातों को लेकर कल भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक व पूर्व विधायक डा. विमल चोपड़ा, सांसद प्रतिनिधि मोहन साहू, पवन साहू, युवा नेता जगन्नाथ छुरा कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। कलेक्टर के अनुपस्थित होने पर डा. चोपड़ा ने कलेक्टर को फोन के माध्यम से मिशन क्लिन सीटी में कार्यरत कर्मचारियों की मांगों की जानकारी दी।
डा. चोपड़ा कहते हैं-कर्मचारियों के राष्ट्रीय आयोग के अध्यक्ष कुछ समय पहले महासमुंद आये हुये थे और कलेक्टर के सभाकक्ष में मिटिंग में यह तय हुआ था कि सभी कर्मचारियों को रविवार की छुट्टी, त्यौहारों में छुट्टी दी जाएगी। लेकिन एक माह बीत जाने के बावजूद इसका पालन नहीं हो रहा है। जबकि कलेक्टर ने स्वंय आश्वासन दिया था और अखबारो में उनके मार्फत छपा था कि हर रविवार को छुट्टी दी जायेगी। आप जल्द से जल्द इसे लागू करेें अन्यथा मानव अधिकार आयोग व हाई कोर्ट में जा कर इनकी बातें रखी जायेगी।