महासमुन्द

वाहन की चपेट में युवक की मौत
25-Dec-2021 4:33 PM
वाहन की चपेट में  युवक की मौत

महासमुंद, 25 दिसंबर। सरायपाली क्षेत्र के ग्राम काली डोंगरी रास्ते के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से जंगलबेड़ा सरायपाली निवासी सत्यानंद नायक पिता गौतम नायक (26) की मौत हो गई है। पुलिस ने मर्ग किया है।

घटना 19 अक्टूबर की बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार मृतक 19 अक्टूबर सुबह काम में जाने निकला था, जो गांव के काली डोंगरी रास्ता के पास बेहोश पड़ा हुआ था। परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
 


अन्य पोस्ट