महासमुन्द
सेवानिवृत्त कर्मचारी घायल
25-Dec-2021 4:32 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
महासमुंद, 25 दिसंबर। एक सडक़ हादसे में सेवानिवृत्त कर्मचारी व उसकी नातिन घायल हुए हंै। स्कूटी सवार छग राज्य विपणन संघ मर्यादित विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी व उसकी नातिन को ट्रक ने छोकर मार दी।
पुलिस के अनुसार सेवानिृत्त कर्मचारी संत साहू अपने नातिन विधि 9 साल के साथ कल शाम को स्कूटी से घर लौट रहा था। नुकुल ढीढी उद्यान के पास पहुंचे थे कि पीछे से ट्रक क्रमांक सीजी 04 एमसी 3477 के चालक ने टक्कर मार दी। इससे दोनों को चोटें आईं हैं और स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गयी है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे