महासमुन्द

बसना में नीलांचल प्रमुख संपत ने जीत के बाद निकाला विजय जुलूस
24-Dec-2021 6:49 PM
बसना में नीलांचल प्रमुख संपत ने जीत के बाद निकाला विजय जुलूस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 24 दिसंबर। बसना उपचुनाव में नीलांचल सेवा समिति के प्रमुख संपत अग्रवाल ने जीत के बाद नगर में विजय जुलूस निकाला।

ज्ञात हो कि जनवरी 2019 में हुए नगरीय निकाय चुनाव में नीलांचल सेवा समिति के समर्थित 6 पार्षदों ने चुनाव जीता था। वार्ड क्रमांक 9 की जीत के बाद इनकी संख्या 7 हो गई है। अब 15 पार्षदों की संख्या वाले नगर पंचायत बसना में कांग्रेस के 5 और भाजपा के 3 पार्षद हैं। इस वक्त नगर पंचायत बसना में नीलांचल समर्थित गजेंद्र साहू अध्यक्ष के पद पर हैं।

उपचुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद नगर में बड़े धूमधाम से विजय जुलूस निकाला गया। मतगणना स्थल से नीलांचल भवन तक जगह-जगह सडक़ों पर आतिशबाजी की गई। वहीं नगर में जगह-जगह लोगों ने स्वागत भी किया। वार्डों में जब विजयी जुलूस पहुंचा तो वार्डवासियों ने आरती उतारकर अपने नए प्रतिनिधि का अभिनंदन किया। मालूम हो कि बसना नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 9 के उप चुनाव में मतदाताओं ने कांग्रेस और भाजपा दोनों को नकार दिया है।  गुरूवार को हुई मतगणना में पार्षद के लिए नीलांचल सेवा समिति के उम्मीदवार शीत गुप्ता ने 205 वोट पाकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। वहीं कांग्रेस की उम्मीदवार सविता उर्फ  यास्मिन बेगम को 61 और भाजपा प्रत्याशी गजानंद साव गज्जू को केवल 42 वोट मिले। कल 2 वोट नोटा का रहा। वार्ड क्रमांक-9 में पार्षद पद के लिए 20 दिसंबर को मतदान हुआ था। जिसमें वार्ड के कुल 376 मतदाताओं में से 312 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।

गुरूवार को सुबह जब वोटों की गिनती शुरू हुई तो शुरुआत से ही शीत गुप्ता आगे रहे। सुबह 10 बजे तक स्थिति साफ  हो गई और नीलांचल समर्थित प्रत्याशी ने रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की। नगरीय निकाय में हुए उपचुनाव में नीलांचल सेवा समिति के उम्मीदवार को कुल पड़े 312 वोटों में से 65 फ ीसदी से भी अधिक वोट मिला। भाजपा के उम्मीदवार को महज 13 फ ीसदी और कांग्रेस को 22 फीसदी वोट प्राप्त हुए। दोनों प्रमुख दलों के बीच लगभग 9 प्रतिशत का अंतर है। जबकि नीलांचल समिति का वर्तमान चुनाव में स्ट्राइक रेट 75 फीसदी से ऊपर रहा है। भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के उम्मीदवार को मिले वोट एक साथ कर दिए जाएं तो भी नीलांचल उम्मीदवार को मिले मतों से आधा है।


अन्य पोस्ट