महासमुन्द

4 कोरोना के मरीज मिलने के बाद फिर मिले 5 अन्य मरीज
24-Dec-2021 6:28 PM
4 कोरोना के मरीज मिलने के बाद फिर मिले 5 अन्य मरीज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 24 दिसंबर।
महासमुंद में परसों बुधवार को 4 कोरोना के मरीज मिलने के बाद गुरूवार को 5 अन्य मरीजों की पहचान की गई है। परसों बुधवार को मिले 4 मरीज में बीके बाहरा मिडिल स्कूल की छात्राएं शामिल थी। उनके पॉजीटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इनसे मिलने-जुलने व साथ रहने वालों की भी कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कर कोरोना जांच की। जिसमें गुरूवार को 5 अन्य मरीज मिले हैं। इनमें  दो बच्चे और तीन वयस्क शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम नए मिले मरीजों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग में जुट गई है। बुधवार और गुरूवार को मिले मरीजों का स्वास्थ्य स्थिर है। उन्हें क्वारेंटाइन में रखा गया है।

कोरोना जांच दल अधिकारी डा. छत्रपाल चंद्राकर ने बताया कि बुधवार को मिले केसेज के बाद कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग में गुरूवार को 5 मरीज मिले। आगे भी गांव में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है और लोगों को सावधानी बरतने तथा कोरोना जांच कराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

गौरतलब है कि महासमुंद जिले में 25 नवंबर को सरायपाली से एक ही परिवार के 4 लोग पॉजीटिव पाए गए। इसके बाद 28 दिसंबर को 1, 1 दिसंबर को एक, 4 दिसंबर को एक, 22 दिसंबर को 4 और अब 23 दिसंबर को एक साथ पांच लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। इस तरह नवंबर से कुछ दिनों के अंतराल में लगातार कोरोना संक्रमितों की पहचान होती रही है। हालांकि 19 दिसंबर को लगभग डेढ़ महीने बाद जिले में कोरोना एक्टिव केस की संख्या शून्य हुई थी। इसके दो दिन बाद फि र से जिले में कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई  हैं।
 


अन्य पोस्ट