महासमुन्द

कंटेनर से लकड़ी का परिवहन, ओडिशा से छग लाया जा रहा था
23-Dec-2021 6:09 PM
कंटेनर से लकड़ी का परिवहन, ओडिशा से छग लाया जा रहा था

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 23 दिसंबर।
महासमुंद जिले से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे 53 पर एक कंटेनर वाहन में लकड़ी परिवहन का किए जाने का मामला सामने आया है। कंटेनर वाहन को सरायपाली थाना में खड़ा कर दिया गया है।

बताया जाता है कि पुलिस द्वारा जप्त किए गए वाहन में बेशकीमती लकड़ी का परिवहन ओडिशा से छत्तीसगढ़ किया जा रहा था। जिसकी सूचना मिलने पर सायबर सेल टीम ने वाहन की जांच की। इसमें लकड़ी परिवहन करते पाए जाने पर सरायपाली थाने में वाहन को खड़ा कर दिया गया।

इस वाहन में कितनी मात्रा में लकड़ी का परिवहन किया जा रहा था और कितने आरोपियों पर कार्रवाई की गई, लकड़ी कहां से कहां तक परिवहन किया जा रहा था, इन सारे सवालों का जवाब समाचार लिखते तक दोपहर 12 बजे तक सामने नहीं ंआ पाया है।

मामले का खुलासा न तो पुलिस ने किया है और न ही वन विभाग ने कुछ कहा है।
 


अन्य पोस्ट