महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 23 दिसंबर। महासमुंद लोकसभा सांसद चुन्नीलाल साहू ने महासमुंद रेल्वे मार्ग पर अन्डरब्रीज स्वीकृति निर्माण के संबंध में रेल, संचार एवं इलेक्ट्रानिक और सूचना प्राद्योगिकी केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिख कर निर्माण कार्य की स्वीकृति करने की मांग की।
पत्र में सासंद चुन्नीलाल साहू ने लिखा है कि महासमुंद संसदीय क्षेत्र क्रमांक 9 छत्तीसगढ़ अन्तर्गत मंदिर हसौद (रायपुर) से टिटलागढ़ संबलपुर डिवीजन का दोहरीकरण होने के कारण यात्री ट्रेनों व मालगाडिय़ों के संचालन में वृध्दि हुई है। रेल मार्ग पर आवश्यक्तानुसार ओवरब्रीज तथा अण्डरब्रीज की निर्माण नहीं होने के कारण यातायात बाधित हो रहा है। महासमुंद से रायपुर रेल्वे मार्ग पर वार्ड क्रंमाक 1 शंकर नगर (महासमुंद) तथा वार्ड नं 10 इमलीभांठा के मध्य एवं महासमुंद से बागबाहरा रेल्वे मार्ग पर वार्ड नं 12/13 दलदली रोड़ महासमुंद के मध्य अंडरब्रीज निर्माण नहीं किये जाने के कारण पटरी से आने जाने में आमजनों को काफी असुविधाओं का समाना करना पड़ रहा है साथ ही आये दिन दुर्घटनाएं घटती रहती है जिससे जन धन की क्षति होती है। इस हेतु महासमुंद नगर पालिका क्षेत्र में रेल्वे मार्ग महासमुंद से रायपुर रेल्वे मार्ग पर वार्ड क्र. 01 शंकर नगर तथा वार्ड नं 10 इमलीभांठा रोड पर अण्डरब्रीज निर्माण की स्वीकृति प्रदान करें।