महासमुन्द

विदेशों से लौटी बीके बाहरा स्कूल की चार बच्चियां पॉजिटिव
23-Dec-2021 6:03 PM
विदेशों से लौटी बीके बाहरा स्कूल की चार बच्चियां पॉजिटिव

31 दिसंबर तक स्कूल सील

आरटीपीसीआर जांच को भेजा गया सभी छात्राओं का सैंपल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 23 दिसंबर।
बुधवार को महासमुंद जिले में कोरोना के 4 पॉजीटिव केस सामने आए हैं। चारों बागबाहरा ब्लॉक के बीके बाहरा स्कूल से हैं। ये चारों मिडिल स्कूल की छात्राएं हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम बीईओ और बीआरसी के साथ स्कूल पहुंची थी। यहां बच्चों की एंटीजन जांच की गई जिसमें से चार बच्चियों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। बच्चों की रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद स्कूल को ऐहतियात के तौर पर 31 दिसंबर तक के लिए बंद कर दिया गया है। प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय ने बताया कि चार बच्चियां पॉजीटिव आई है। इनके आरटीपीसीआर के सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए हैं। साथ ही स्कूल को 31 दिसंबर तक के लिए बंद कर दिया गया है।

दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने लोगों को काफी प्रभावित किया है। इस वेरिएंट का पहला केस देश में 2 दिसंबर को आया था। इसी के बाद से देश के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में एहतियात के लिए सरकार ने एडवायजरी जारी की थी। इसके तहत महासमुंद जिले में भी कोरोना जांच दल सतर्क है और विदेशों से आने वाले लोगों पर लगातार नजर बनाए हुए हंै। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में अब तक विदेशों से कुल 22 लोग लौटे हैं। इनमें से अभी तक सभी लोग सुरक्षित हैं और जिले में ओमिक्रॉन की संभावना न के बराबर है। हालांकि अभी भी कोरोना जांच दल के साथ-साथ विदेश से आने वाले लोगों की निगरानी की जा रही है ताकि समय रहते ओमिक्रॉन की पहचान पुष्ट करते हुए प्रभावी कदम उठाए जा सकें। जिले में विदेशों से आने वालों में यूके, ओमान और यूएई के साथ मिडिल ईस्ट से आने वाले लोग ज्यादा हैं। इनमें से अधिकांश लोग वहीं कार्य करने वाले हैं तो कुछ पर्यटक के तौर पर विदेश गए थे। कोरोना जांच दल अधिकारी डॉ. छत्रपाल चंद्राकर ने बताया कि विदेशों से आने वालों पर नजर रखे हैं और नियम से उनकी जांच की जा रही है।

मालूम हो कि 19 दिसंबर से जिले में पाजीटिव रिपोर्ट शून्य था। हालांकि महामारी के दूसरे दौर के बाद से जिले में कोविड के केसेस में छोटा-मोटा इजाफा जरूर हुआ है। दीपावली के त्योहारी सीजन से ही महासमुंद जिले में कुछ दिन छोडक़र छोटी-छोटी संख्या में कोरोना पाॉजीटिव लोगों की पहचान हुई थी। नवंबर माह में मिलने वाले कुल कोरोना संक्रमितों में से 8 से अधिक बच्चे थे। ऐसे में जिले में एक्टिव केस की संख्या इकाई में ही बनी रही है।

महासमुंद जिले में 19 दिसंबर को ही कोरोना एक्टिव केस की संख्या शून्य हुई थी किं विदेशों से लौटने वाले 22 लोगों में से 8 की कोरोना जांच महासमुंद जिले में ही की गई। शेष अन्य लोगों ने पहले से ही कोरोना टेस्ट कराया था। इन सभी में कोरोना से संबंधित किसी भी प्रकार का लक्षण नहीं था। इसके चलते ही विदेशों से आने वालों के सैंपल ओमिक्रॉन जांच के लिए नहीं भेजे गए। विभागीय अधिकारियों के अनुसार विदेशों से आने वाले लोगों की जांच उनके आने के 8 दिन बाद करना होता है। तब तक ये क्वारंटाइन ही रहेंगे। कोरोना पॉजीटिव पाए जाते हैं तो ही इनके सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग को भेजा जाएगा।
 


अन्य पोस्ट