महासमुन्द

शीतलहर को देखते हुए रैन बसेरा और अलाव की व्यवस्था करें-कलेक्टर
22-Dec-2021 5:44 PM
शीतलहर को देखते हुए रैन बसेरा और अलाव की व्यवस्था करें-कलेक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 22 दिसंबर।
कलेक्टर डोमन सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक हुई। उन्होंने जिले के सभी नगरपालिका अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे शीतलहर और सर्दी को देखते हुए अपने-अपने क्षेत्र में रिक्शा चालकों, दैनिक मजदूरों, आवास विहीन, अदृश्य श्रेणी के नि:सहाय व्यक्ति हेतु रैन बसेरा में ठहरानें हेतु समुचित व्यवस्था एवं कम्बल आदि की भी व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही पूर्व निर्धारित स्थानों पर अलाव जलाने की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

कलेक्टर ने कहा कि रैन बसेरा में रुकने वाले मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाए। कलेक्टर ने बैठक में कहा कि बिहान ला और गौठान मेला की शासन द्वारा सराहना की गयी है।

गौठानों में मेला अवसर पर किए गए गोबर खरीदी की मात्राए वर्मी कम्पोस्ट मात्रा व विक्रय और भविष्य में वर्मी खरीदी के मिले ऑर्डर आदि की जानकारी देने की बात कही। इसके अलावा उन्होंने गौठानों में मल्टी एक्टिविटी के लिए नए जुड़े महिला समूह की भी जानकारी देने कहा। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एस आलोक, अपर कलेक्टर ओपी कोसरिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. एनके मंडपे, एसडीएम भागवत जायसवाल एवं डिप्टी कलेक्टर सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
 


अन्य पोस्ट